विवादों में घिरा भाजपा का ‘नव मतदाता टाउनहॉल' कार्यक्रम, कांग्रेस करेगी चुनाव आयोग से शिकायत
कांग्रेस का आरोप है कि पहले तो यहां भीड़ बढ़ाने के लिए स्कूली बच्चों को लाया गया. बाद में कार्यक्रम में पहुंचे बच्चों और युवाओं को खाने के पैकेट फेंक कर दिए.
गुप्ता ने कहा कि यह बताता है कि भाजपा ने अपना जनाधार खो दिया है. उनके पास रविन्द्र भवन जैसी छोटी सी जगह को भरने के लिए कार्यकर्ता नहीं हैं. भाजपा के पास अब केवल कुछेक हजार लोग ही बचे हैं. वहीं, दूसरी ओर मध्यप्रदेश भाजयुमो के अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने दावा किया कि इस कार्यक्रम के लिए स्कूली छात्रों को आमंत्रित नहीं किया गया था. पांडे ने कहा कि इस कार्यक्रम में 10,000 लोग थे. हो सकता है कि वे (स्कूली छात्र-छात्राएं) किसी के साथ आये हों. हमने उन्हें नहीं बुलाया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हतोत्साहित होकर यह आरोप लगा रही है. हालांकि, एक टीवी चैनल पर बातचीत करती हुए एक छात्रा ने कहा कि शिक्षकों के कहने पर वह अपनी सहपाठियों के साथ इस कार्यक्रम में आई है. छात्रा ने कहा कि मेरी उम्र वोट देने लायक अभी नहीं हुई है. लेकिन शिक्षकों ने हमें बताया कि इस कार्यक्रम में जाओ और लेक्चर सुनो कि वोट कैसे दिया जाता है.