Uttar pradesh chunav 2022 :- पश्चिम की पिच पर पीएम मोदी लगाएंगे चुनावी मास्टर स्ट्रोक, सूबे में जाएगा संदेश - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

Uttar pradesh chunav 2022 :- पश्चिम की पिच पर पीएम मोदी लगाएंगे चुनावी मास्टर स्ट्रोक, सूबे में जाएगा संदेश

संतोष शुक्ल, मेरठ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के अनूठे जनसंवाद से नई चुनावी हवा चल पड़ती है। नए साल में मोदी पश्चिमी उप्र की राजनीतिक पिच से मास्टर स्ट्रोक लगाकर चुनावी रणनीति की दिशा बदल सकते हैं। गोरखपुर से नोएडा तक सूबे के हर छोर को नाप चुके मोदी मेरठ-मुजफ्फरनगर की संयुक्त रैली में बड़ा संदेश देंगे। भाजपा को उम्मीद है कि मोदी की रैली से सपा-रालोद गठबंधन की गाठें ढीली पड़ेंगी, वहीं भाजपा की किसानों और ओबीसी वोट बैंक पर पकड़ बढ़ जाएगी।
UP Assembly Elections 2022 पूरब से पश्चिम तक चुनावी हवा बदलने में जुटे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। उत्तर प्रदेश के चुनावी समर में राजनीतिक पारा आसमान पर है। भाजपा एक बार फिर मोदी फैक्टर से सूबे में जीत की पटकथा पर काम कर रही है।
काशी में ध्यान, जेवर से उड़ान (Meditation in Kashi, flying from jewelery)

उत्तर प्रदेश के चुनावी समर (Uttar Pradesh election season) में राजनीतिक पारा आसमान पर है। भाजपा एक बार फिर मोदी फैक्टर से सूबे में जीत की पटकथा पर काम कर रही है। सात दिसंबर को गोरखपुर में रैली से अब तक मोदी आठ बार यूपी आ चुके हैं। पूर्वांचल और मध्य यूपी में पार्टी की चुनावी ताकत बढ़ाने के बाद अब पश्चिम उप्र की बारी है। गत दिनों मोदी ने नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) का शिलान्यास कर विकासवादी एजेंडे को धार दी, वहीं पूरब में काशी विश्वनाथ कोरीडोर बनाकर देशवासियों से धार्मिक और भावनात्मक तार जोड़ा। दो जनवरी 2022 को मोदी मेरठ के सलावा में खेल विवि का शिलान्यास करेंगे, जहां 25 हजार से ज्यादा खिलाडिय़ों का संगम होगा। राजनीति के जानकारों का कहना है कि खेल और खिलाड़ी के इसी माहौल के बीच से मोदी का सियासी मास्टर स्ट्रोक (political master stroke) निकलेगा। हाल के दिनों में गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी पश्चिमी उप्र को मथा है।

किसानों को साधेंगे, नए तेवर भी दिखेंगे (Will help farmers, new attitude will also be seen)

पश्चिमी उप्र की राजनीतिक हवा 2013 से बदली, और 2014, 2017 और 2019 में भाजपा को प्रचंड जीत मिली। लेकिन दो साल पहले से कोरोना का ग्रहण और किसान आंदोलन से पार्टी की चुनौती बढ़ी हैं। पंचायत चुनावों में भाजपा की जमीन हिलती नजर आई। हालांकि केंद्र सरकार ने कृषि कानून वापस ले लिया, लेकिन इसका फायदा भाजपा को मिलेगा, इसे लेकर पार्टी में असमंजस है। पार्टी की धड़कन भांपते हुए मोदी इस नब्ज को जरूर छुएंगे। प्रदेश में सपा-रालोद (SP-RLD in the state) गठबंधन के चलते भाजपा मोदी मैजिक पर ज्यादा निर्भर हो गई है। इसी क्रम में मोदी ने मेरठ के सोतीगंज में वाहनों के कटान का मुद्दा छेड़कर पारा चढ़ा दिया। पश्चिमी उप्र में पलायन, अपराध नियंत्रण और कांवड़ यात्रा समेत कई मुद्दे नई तरंग पैदा कर सकते हैं।

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345