Om Prakash Rajbhar 25 के बाद ले सकते हैं बड़ा फैसला, BJP के रुख का इंतजार

दरअसल, बसपा-सपा में गठबंधन होने के बाद भी इन दोनों दलों के रणनीतिकारों की कोशिश है कि भाजपा को कमजोर करने के लिए एनडीए में शामिल उन नेताओं को भी अपने पाले में लाया जाए, जो सरकार में रहते हुए भाजपा से नाराज चल रहे हैं।
ऐसे में निगाहें कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर और अपना दल (एस) पर टिकी हैं। सूत्रों की मानें तो सपा के शीर्ष नेतृत्व ने राजभर से संपर्क भी साधा है। जबकि बसपा की ओर से एक प्रभावी विधायक भी राजभर से मिल चुके हैं।