भ्रष्टाचार निवारण अन्वेषण टीम ने घूसखोर लेखपाल को किया गिरफ्तार, रिश्वत के 50 हजार बरामद Lakhpal Arrest For Corruption

उन्होंने जिलाधिकारी को कई बार प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने 12 दिसंबर को आबादी दर्ज करने के लिए उप जिलाधिकारी भदोही को निर्देशित किया। इस पर उन्होंने लेखपाल से रिपोर्ट लगाने के लिए कहा गया। जब भुक्त भोगी लेखपाल के पास गए तो उन्होंने 50 हजार रुपये मांगे।
इतना पैसा मांगने पर अवधेश कुमार यादव ने भ्रष्टाचार निवारण अनिल स्टीम वाराणसी गए। आज के समय के अनुसार, सुरियावां नगर के नेता नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में लेखपाल को 50 हजार रुपये की रिश्वत दी। उसी समय एंटी करप्शन की टीम पहुंच गई और जेब की तलाशी ली गई। जेब से 50 हजार रुपये निकाले। एंटी करप्शन की टीम सुरियावां थाने में लेकर आई।
भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत गिरफ्तार लेखपाल चंद्रभान सिंह पुत्र कमला शंकर बलिया जिले के थाना गड़वार के फदपा का रहने वाला है। लेखपाल लाइसेंसी के साथ चलता था, पिस्टल भी बरामद की गई है।