बनारस में आजम खान ने कहा, अयोध्या में मंदिर नहीं बनाना चाहती भाजपा
अयोध्या मामले में कहा, सुप्रीम कोर्ट द्वारा तारीखों के निर्णय पर राजनीतिक पार्टियों, धर्मावलंबियों और सामाजिक संगठनों ने टिप्पणियां की हैं। अदालत को स्वत: संज्ञान लेकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी कर अदालत पर भी एकतरफा फैसले के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
पूर्व मंत्री बोले, अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला दूसरे पक्ष के हक में आता है तो सरकार को इस बारे में भी सोच विचार और तैयारी कर लेनी चाहिए। अवैध खनन मामले में सीबीआई जांच को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसा और बोले, बहुत देरी कर दी है। ये तो बहुत पहले ही हो जानी चाहिए थी।
सीबीआई को केंद्र सरकार की कठपुतली बताया और बोले, सरकार चुनाव से पहले केंद्र सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। इस दौरान रामपुर सदर विधायक अब्दुल्ला आजम खान, शकील अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।