बनारस में आजम खान ने कहा, अयोध्या में मंदिर नहीं बनाना चाहती भाजपा Azam Khan in Benaras said, BJP does not want to build a temple in Ayodhya - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

सोमवार, 7 जनवरी 2019

बनारस में आजम खान ने कहा, अयोध्या में मंदिर नहीं बनाना चाहती भाजपा Azam Khan in Benaras said, BJP does not want to build a temple in Ayodhya

बनारस में आजम खान ने कहा, अयोध्या में मंदिर नहीं बनाना चाहती भाजपा   


आजम खान
आजम खान - फोटो : amar ujala
सपा के कद्दावर नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान ने भाजपा को आडे़ हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा राम मंदिर नहीं बनाना चाहती है। वह मंदिर के बहाने राजनीति कर रही है। बाबरी मस्जिद शिवसेना ने 1992 में गिराई थी और भाजपा ने उसका श्रेय ले लिया। कहा,1949 से वहां नमाज बंद है और मूर्ति स्थापित कर दी गई थी।
रविवार को मशावरती काउंसिल ऑफ इंडिया की चौथी बैठक में शामिल होने आए आजम खान ने पत्रकारों से कहा, यह गैर राजनीतिक संगठन है। राजनीतिक दलों को मशविरा देना हमारा कर्तव्य है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि महागठबंधन फासिस्ट विचारधारा वालों का बहिष्कार करे और उन्हें टिकट नहीं दें।

अयोध्या मामले में कहा, सुप्रीम कोर्ट द्वारा तारीखों के निर्णय पर राजनीतिक पार्टियों, धर्मावलंबियों और सामाजिक संगठनों ने टिप्पणियां की हैं। अदालत को स्वत: संज्ञान लेकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी कर अदालत पर भी एकतरफा फैसले के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

पूर्व मंत्री बोले, अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला दूसरे पक्ष के हक में आता है तो सरकार को इस बारे में भी सोच विचार और तैयारी कर लेनी चाहिए। अवैध खनन मामले में सीबीआई जांच को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसा और बोले, बहुत देरी कर दी है। ये तो बहुत पहले ही हो जानी चाहिए थी।

सीबीआई को केंद्र सरकार की कठपुतली बताया और बोले, सरकार चुनाव से पहले केंद्र सरकार सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। इस दौरान रामपुर सदर विधायक अब्दुल्ला आजम खान, शकील अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।  

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345