अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
मंगलवार, 8 जनवरी 2019
Home
Bharat Rajneeti
Bihar Rajneeti
Chhattisgarh Rajneeti
Haryana Rajneeti
Jharkhand Rajneeti
Madhya Pradesh Rajneeti
General Reservation : हिंदुओं को ही नहीं मुसलमानों ईसाइयों को भी मिलेगा आरक्षण
General Reservation : हिंदुओं को ही नहीं मुसलमानों ईसाइयों को भी मिलेगा आरक्षण
आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण के दायरे में महज सवर्ण हिंदू ही नहीं आएंगे, बल्कि इसका लाभ ईसाई और सामान्य वर्ग के मुसलमानों को भी मिलेगा। सामाजिक न्याय राज्य मंत्री विजय सांपला ने सोमवार को कहा कि लंबे अरसे से आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग की जा रही थी, जिसके बाद सरकार ने यह फैसला किया है।
संपाला ने कहा कि सामान्य वर्ग के उक्त लोगों को इसका लाभ मिलेगा, जिसके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम और जिनके पास खेती की जमीन 5 एकड़ से कम होगी। इसमें हर धर्म के सामान्य वर्ग के लोग शामिल है। ऐसे लोगों को नौकरी और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार अरसे से आर्थिक आधार पर आरक्षण के लिए काम कर रही थी। निश्चित रूप से इन वर्गों को आरक्षण का देने के लिए संविधान संशोधन का रास्ता अपनाया जाएगा।
एससी-एसटी एक्ट को पुराने स्वरूप में लाने के लिए सरकार द्वारा किए गए संविधान संशोधन से अगड़ी जातियां नाराज हैं। इस नाराजगी से भाजपा को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हार झेलनी पड़ी। पार्टी की आंतरिक रिपोर्ट के मुताबिक इन राज्यों में जहां सवर्णों के पास विकल्प थे, वहां इस वर्ग ने भाजपा के खिलाफ वोट दिया और जहां नहीं था, वहां नोटा का इस्तेमाल किया। गौरतलब है कि तीन राज्यों में करीब 12 लाख वोट नोटा में पड़े। पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि ये वोट भाजपा से नाराज सवर्णों के थे।
Tags
# Bharat Rajneeti
# Bihar Rajneeti
# Chhattisgarh Rajneeti
# Haryana Rajneeti
# Jharkhand Rajneeti
# Madhya Pradesh Rajneeti
About Bharat Rajneeti
Madhya Pradesh Rajneeti
लेबल:
Bharat Rajneeti,
Bihar Rajneeti,
Chhattisgarh Rajneeti,
Haryana Rajneeti,
Jharkhand Rajneeti,
Madhya Pradesh Rajneeti
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345