Goa विधानसभा के 3 दिवसीय सत्र में शिरकत करेंगे Manohar Parrikar
मनोहर पर्रिकर - फोटो : SELF
गोवा विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र में बीमार चल रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर शिरकत करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुवार को बताया कि 29 जनवरी से शुरू हो रहे सत्र में मुख्यमंत्री तीनों दिन उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री ने इस सप्ताह की शुरूआत में कार्य मंत्रणा समिति की अध्यक्षता की थी।
सावंत ने बताया कि सत्र के दूसरने दिन पर्रिकर सदन में बजट पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि सत्र के पहले दिन राज्यपाल मृदुला सिन्हा सदन में अपना अपना पारंपरिक भाषण देंगी। अग्नाशय की बीमारी से जूझ रहे पर्रिकर को पिछले साल गोवा, मुंबई, दिल्ली और अमेरिका के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।
पिछले साल अक्तूबर में नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी मिलने के बाद वह गोवा स्थित अपने निजी आवास पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। पूर्व रक्षा मंत्री कुछ ही सार्वजनिक स्थलों पर नजर आए हैं।
मुख्यमंत्री ने इस सप्ताह की शुरूआत में कार्य मंत्रणा समिति की अध्यक्षता की थी। एक सवाल के जवाब में सावंत ने बताया कि पिछले साल जून से बीमार चल रहे भाजपा के विधायक पांडुरंग मडकाईकर के भी सत्र में भाग लेने की संभावना है।