Priyanka की एंट्री पर बोले Sushil Modi, 'Congress ने लांच की दागी जीवनसाथी वाली Women'

खास बातें
सुशील मोदी ने कहा- हूबहू दिखने से कोई काबिल होता तो कई अमिताभ और विराट होते हमारे पास।
प्रियंका को इंदिरा की छवि बताने पर बोले, राजनीति में भी डुप्लीकेट नहीं चलता।
प्रियंका गांधी वाड्रा की सियासत में एंट्री के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। कोई उन्हें उनमें इंदिरा गांधी की छवि देख रहा है तो कोई उनकी नियुक्ति में परिवारवाद का राज्याभिषेक देख रहा है। मगर इन सब के बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रियंका पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक दागी जीवनसाथी वाली महिला को लांच करने से अगर कांग्रेस खुश है तो उन्हें यह खुशी मुबारक।
भाजपा नेता ने अपने ट्वीट में प्रियंका को इंदिरा गांधी से तुलना किए जाने पर भी हमला बोला और लिखा 'किसी की तरह दिखने से अगर कोई उसके जैसा काबिल हो जाता तो हमारे पास कई अमिताभ बच्चन और कई विराट कोहली होते। राजनीति में भी डुप्लीकेट नहीं चलता। प्रियंका गांधी भले इंदिरा जी की तरह दिखती हैं, लेकिन एक बड़ा फर्क है।'
View image on Twitter
किसी की तरह दिखने से अगर कोई उसके जैसा काबिल हो जाता तो हमारे पास कई अमिताभ बच्चन और कई विराट कोहली होते। राजनीति में भी डुप्लीकेट नहीं चलता। प्रियंका गांधी भले इंदिरा जी की तरह दिखती हैं, लेकिन एक बड़ा फर्क है। इंदिरा जी के पति फिरोज गांधी अच्छे वक्ता और ईमानदार सांसद थे। वे....