जब फोटो खींच रहे फोटोग्राफर के गिरने पर खुद उठाने पहुंचे Rahul Gandhi

Congress President Rahul Gandhi checks on a photographer who tripped and fell at Bhubaneswar Airport, Odisha.
इसके अलावा एक कार्यक्रम में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला। उन्होनें कहा कि नरेंद्र मोदी जी की तरह नहीं जो समझते है कि उन्हें सबकुछ पता है और सुझाव की कोई गुंजाइश नहीं है। यह अंतर है भाजपा और कांग्रेस में। बैंकिंग सेक्टर आज उद्योगपतियों के हाथों में हैं। उनके कर्ज माफ किए जाते हैं मगर आम आदमी के नहीं। सूचना का अधिकार (आरटीआई) मध्यम वर्ग को सबसे बड़ा अधिकार मिला था मगर अब इसकी मौत हो रही है। कृषि में क्रांति की जरुरत है। यहां वहां कर्जमाफी करने से समस्या का हल नहीं होगा। हमारी शिक्षा भी रोजगार पैदा करने वाली नहीं है। उदारीकरण की हमारी नीति ने मिडिल क्लास को जन्म दिया था। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में हमें निवेश करने की जरुरत है।