Sheela Dixit तीन सहयोगियों के साथ आज संभालेंगी Delhi Congress की कमान
प्रदेश कार्यालय में भी शीला दीक्षित के कार्यालय को पूरी साजसज्जा के साथ तैयार कर दिया गया है। शीला के साथ नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष हारूण युसूफ, राजेश लिलोठिया व देवेन्द्र यादव भी कार्यभार संभालेगें।
शीला के कार्यभार संभालने के मुद्देनजर पूरी तैयारियां कर ली गई है। शीला दीक्षित तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकी है ऐसे में उनके केबीनेट सहयोगी रहे कांग्रेसी नेताओं ने पूरी तैयारियों को आज अंतिम रूप दिया। वहीं मंगलवार को भी वे समारोह को सफल बनाने की तैयारियों में लगे रहे।