यूपीः भाजपा का झंडा लगी गाड़ी से भारी मात्रा में नकली नोट बरामद, चार गिरफ्तार UP: Fake note recovered from BJP flagged car, huge number of fake notes recovered

एसपी सुरेंद्र बहादुर ने कोतवाली में बताया कि सूचना पर टीम रेलवे स्टेशन पहुंची। वहां सफारी गाड़ी में बैठे चार संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने चारों को पकड़ कर गाड़ी की तलाशी ली तो नकली नोट बरामद हुए। इनमें चार लाख 58 हजार रुपये के दो-दो हजार के नकली और 10 लाख 60 हजार के चूरन वाले नोट शामिल हैं।
आरोपियों में सन्नी सिंह बिहार के सीवान जिले के नरेंद्रपुर गांव, रविंद्र कुमार राय और बलवंत सिंह देवरिया के बनकटा थाने के बासोपट्टी गांव और शशिकांत कुमार राम गोरखपुर जिले के शाहपुर थाने के कैंप बिछिया गांव का निवासी है।
एसपी ने बताया कि आरोपियों पर जिलों में जालसाजी के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी नकली नोटों के बीच में चूरन वाले नोट भी खपाते थे। ये असली नोट देने पर दुगुने नकली नोट देते थे। डीआईजी ने पुलिस टीम को 25 हजार और एसपी ने 15 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।