Kolkata में BJP दफ्तर में जमकर तोड़फोड़, TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप

Kolkata: BJP office in Bhabanipur has been vandalised. More details awaited.
इसी बीच दक्षिणी कोलकाता के भवानीपुर में भाजपा कार्यालय में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ किए जाने की बात कही जा रही है। बंगाल भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी तस्वीरें अपलोड की है और सीएम ममता बनर्जी के पार्टी कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है।
goons have vandalised the BJP party office in Bhawanipore, South Kolkata. Mamata represents the Bhawanipore constituency.
Law and order has completely collapsed! No one is safe under TMC.
तस्वीरों में दिख रहा है कि भाजपा कार्यालय में फर्नीचर बिखड़े पड़े हैं और तोड़फोड़ की गई है। बंगाल भाजपा का आरोप है कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। टीएमसी शासनकाल में कोई भी सुरक्षित नहीं है।