31 March को दिल्ली से देश भर को संबोधित करेंगे PM Modi

दिल्ली में इन इलाकों में होंगे शीर्ष नेता
31 मार्च को जहां तालकटोरा स्टेडियम में पीएम मोदी के अलावा मनोज तिवारी और रामलाल कार्यक्रम में मौजूद होंगे। वहीं चांदनी चौक में अमित शाह, डॉ. हर्षवर्धन और सिद्घार्थन, पूर्वी दिल्ली में राजनाथ सिंह, महेश गिरी, पश्चिमी दिल्ली में सुषमा स्वराज, प्रवेश वर्मा, उत्तर पूर्व में अजय महावर, कैलाश जैन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। जबकि उत्तर पश्चिम और दक्षिण दिल्ली से डॉ. उदितराज व रमेश बिधूड़ी कमान संभालेंगे।
मनोज तिवारी से मिलेंगी सपना चौधरी
भाजपा सूत्रों के अनुसार शनिवार को हरियाणा की सपना चौधरी दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी से मुलाकात करेंगी। कहा जा रहा है कि इस दौरान सपना चौधरी के भाजपा में शामिल होने पर फैसला भी हो सकता है। हालांकि इससे पहले कांग्रेस में शामिल होने और फिर उससे इंकार करने के बाद सपना चौधरी को लेकर उनके समर्थक भी असमंजस में है। जानकारों की मानें तो ये एक राजनीतिक गतिविधि भी हो सकती है। सांसद मनोज तिवारी और सपना चौधरी दोनों ही सार्वजनिक तौर पर संपर्क में रहने की पुष्टि कर चुके हैं। ऐसे में सपना चौधरी के अब भाजपा में शामिल होने के कयास और भी ज्यादा तेज हो गए हैं।