India पर हमले के लिए Pakistan ने किया था AF-16 का इस्तेमाल, America को सौंपे गए सबूत

हालांकि भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को वापस लौटना पड़ा था। लेकिन इस दौरान पाकिस्तान ने अपना अमेरिकी लड़ाकू विमान एफ-16 खो दिया। इसे भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने रूसी लड़ाकू विमान मिग-21 से मार गिराया था। अमेरिका ने एफ-16 लड़ाकू विमानों के साथ ही पाकिस्तान को ये मिसाइल भी बेची थी।
भारत ने एफ-16 के रडार सिग्नेचर की जानकारी साझा नहीं की है, क्योंकि यह सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है। सूत्रों के अनुसार नई दिल्ली को उस पायलट का नाम भी पता है जो एफ-16 में सवार था। एफ-16 विमान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जाकर गिरा था। जिसकी तस्वीरें भी बाद में सामने आईं थीं।
पाकिस्तान सेना प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने 27 फरवरी को कहा था कि पाकिस्तान ने एफ-16 का इस्तेमाल नहीं किया था। इसके बाद 24 मार्च को अपनी बात से पलटते हुए उन्होंने रूसी संवाद समिति स्पूतनिक इंटरनेशनल से कहा कि जिस विमान ने संघर्ष किया वो जेएफ-17 था।
उन्होंने एफ-16 के इस्तेमाल के सवाल पर कहा था कि उस समय पाकिस्तान की वायुसेना अलर्ट पर थी। और यह पाकिस्तान और अमेरिका के बीच की बात है, देखें कि एफ-16 के इस्तेमाल तो लेकर सहमतिपत्र का पालन हुआ या नहीं।
बता दें जब अमेरिका ने पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमान बेचे थे तो कहा था कि वह आत्मरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ ही इसका इस्तेमाल करेगा। वह किसी भी देश पर आक्रमण करने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं करेगा। और अगर आत्मरक्षा के लिए भी उसे किसी देश के खिलाफ एफ-16 का इस्तेमाल करना पड़े तो इसके लिए अमेरिका की मंजूरी लेनी होगी।
हालांकि पेंटागन को ये पता है कि पाकिस्तान ने एफ-16 लड़ाकू विमानों का भारत के विरुद्ध इस्तेमाल किया था। लेकिन ये मानना भी उसके लिए सैन्य और व्यवसायिक रूप से स्वीकार्य नहीं है कि अमेरिकी एफ-16 को रूसी मिग-21 से मार गिराया गया हो।