JDS नेता के घर Income Tax का छापा, Congress ने चुनाव आयोग, राष्ट्रपति से की BJP की शिकायत

पत्र में उन्होंने लिखा, 'केंद्र में मौजूद सत्ताधारी पार्टी कर्नाटक और गोवा सर्कल के आयुक्त के कार्यालय का दुरुपयोग कर रही है। उसकी ईमानदारी पर संदेह है और वह कांग्रेस और जदएस के प्रति अहितकर है। संबंधित अधिकारी अपने कार्यों से भाजपा के एजेंट के तौर पर काम करते हुए लग रहे हैं।'
राव ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि आयकर विभाग को छापेमारी करने से रोका जाए। उन्होंने कहा, 'हम आपसे निवेदन करते हैं कि आयकर विभाग को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के हित में छापेमारी करने से रोकें।'
अपने मंत्री के घर छापे पर राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की असली सर्जिकल स्ट्राइक बताया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ये प्रधानमंत्री की असली सर्जिकल स्ट्राइक है, जो आयकर विभाग की छापेमारी के जरिए की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयकर विभाग के अधिकारी बालाकृष्णा के लिए संवैधानिक पद के ऑफर ने प्रधानमंत्री की उनके बदला लेने के खेल में मदद की है।