BalaKot Air Strike में 250 से 300 आंतकवादी मारे गए होंगे : Abhinandan के पिता

इस दौरान उन्होंने कहा, "भारतीय वायुसेना ने उस वक्त हमला किया जब कैंप में सबसे ज्यादा लोग थे। भवन को भले ही सीमित नुकसान पहुंचा हो, लेकिन बम के फ्यूज में देरी करने के लिए एक प्रोग्रामिंग की जाती है ताकि यह सुनिश्चित की जा सके कि ज्यादा से ज्यादा क्षति पहुंचाई जा सके।"
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के एफ-16 और एमराम मिसाइल हमारे लिए असल में खतरा थे। हमें सबसे पहले एफ-16 से पीछा छुड़ाना था, यह सुनिश्चित करके कि वह किसी और दिशा में आगे बढ़े जाएं जब हम बालाकोट की ओर जा रहे थे। इस तरह हमने बहुत चालाकी की।