LOC पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में मारे गए 3 Pakistani सैनिक

जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने सोमवार सुबह सात बजे जिले के शाहपुर, कीरनी, मंधार, इस्लामाबाद व गूंतरियां आदि क्षेत्रों को निशाना बना कर भारी गोलाबारी शुरू कर दी। इसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलाबारी के दोरान सबसे पहले कीरनी में एक ग्रामीण घायल हो गया, जिसे पुंछ अस्पताल पहुंचाया गया। दोपहर एक बजे के बाद पाकिस्तानी सेना ने मनकोट, दिगवार और माल्टी में भी रिहायशी इलाकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया गया।
मेंढर सब डिवीजन के मनकोट में बीएसएफ के पांच और सेना का एक जवान घायल हो गया, जिन्हें एयर लिफ्ट कर सैन्य कमान अस्पताल उधमपुर भेजा गया। जहां जख्मों का ताव न सहते हुए बीएसएफ के एक इंस्पेक्टर टीएल एक्स ललमिनलुल शहीद हो गया। वहीं, कीरनी सेक्टर के बांड़ी चेचियां गांव में गोला गिरने से एक छह वर्षीय बच्ची सोबिया शफीक पुत्री मोहम्मद शफीक की मौके पर ही मोत हो गई।
इसके अलावा 14 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से तीन को एयर लिफ्ट कर जीएमसी जम्मू रेफर किया गया है। पाकिस्तानी सेना ने गूंतरियां गांव स्थित साई मीरा बख्श की जियारत को निशाना बना कर दर्जनों गोले दागे। शाहपुर में कई घरों को नुकसान पहुंचा है। गोलाबारी के चलते स्कूलों में छुटटी कर दी गई।