Meerut में Yogi आदित्यनाथ का Congress पर हमला, कहा- शहरी नक्सलियों ने पार्टी को कर लिया है हाईजैक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मेरठ पहुंचे। यहां सबसे पहले वह होटल ब्रावुरा में आयोजित प्रबुद्ध जन की गोष्ठी में शामिल हुए और गोष्ठी को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पांच वर्षों के दौरान देश के अंदर किए गए सार्थक प्रयासों का परिणाम है कि भारत दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। मैं कह सकता हूं कि भारत अगले तीन वर्षों में देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। मैं पूछना चाहता हूं हर एक व्यक्ति से कि भारत का विकास होता है, देश सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनता है तो देश का सम्मान बढ़ता है। तो फिर प्रधानमंत्री की नीतियों पर प्रश्न क्यों।
उन्होंने कहा कि 21,21 और 23 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया। विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 76 देशों से साढ़े सात हजार प्रवासी भारतवंशी आए। सीएम योगी ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ऐसा लगता है जैसे शहरी नक्सलियों ने कांग्रेस के अंदर घुसपैठ करके कांग्रेस पार्टी को हाईजैक कर लिया हो और ऐसा शर्मनाक दृश्य देश के सामने कांग्रेस और उसके सहयोगी दल पैदा करना चाहते हैं।
रामराज में हैलीपैड का काम शुरू
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार अप्रैल को बिजनौर लोकसभा क्षेत्र की मीरापुर विधानसभा के रामराज स्थित मॉडर्न इंटर कालेज मैदान पर जनसभा करेंगे। मंगलवार से ही मैदान मंच और हैलीपेड बनाने का काम शुरू हो गया था।
वहीं देश के प्रधानमंत्री पांच अप्रैल को सहारनपुर में रैली करने पहुंचेंगे। जिले के नानौता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियां तेजी से चल रही हैं मंच निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है तो वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधिकारियों ने प्लान तैयार कर लिया है। एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से हेलीपैड पर रिहर्सल भी किया गया।