उपमुख्यमंत्री बोले- आंख दिखाने वाला PM चाहिए या आंख मारने वाला, SP-BSP पर कसा ये तंज
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा
यूपी के फतेहपुर जिले में युवा सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आंख दिखाने पर पड़ोसी मुल्क कांप उठता है। कांग्रेस पर तंज कसते हुए बोले कि कि एक ऐसे भी पीएम पद के उम्मीदवार हैं, जो सदन में बैठकर आंख मारते हैं। उन्होंने कहा कि जनता तय करे कि उन्हें आंख दिखाने वाला पीएम चाहिए या आंख मारने वाला। डिप्टी सीएम रविवार को आर्य समाज परिसर में भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आयोजित विजय लक्ष्य युवा सम्मेलन को संबोधित करने आए थे। उन्होंने कहा कि दलित, हिंदू, मुस्लिम को भुला कर सबका साथ सबका विकास करना होगा। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
डिप्टी सीएम ने कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी बहुजन समाज पार्टी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को एक महायज्ञ के रूप में मानते हुए अपने हाथों से नकारात्मक शक्तियों के वजूद को समाप्त करें। सरकारी योजनाओं की सफलता भी उन्होंने सिलसिलेवार गिनाई। उन्होंने कहा कि अवसरवादी विपक्षी गठजोड़ ज्यादा दिन काम नहीं करेगा। सपा-बसपा ही एक दूसरे को कमजोर करने में लगी हैं।