UP से दूर रहेंगे Arvind Kejriwal, लोकसभा चुनाव में नहीं करेंगे प्रचार

स्टार प्रचारकों की सूची में राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह के अलावा दिल्ली के विधायक अमानतुल्लाह खां, विधायक नरेश यादव, विधायक नितिन त्यागी, यूपी के सह प्रभारी शकील मलिक, प्रदेश सचिव सुधीर भारद्वाज, प्रवक्ता सभाजीत सिंह. अवध जोन अध्यक्ष बृज कुमारी, सोमेंद्र ढाका, निर्मल मिश्रा, डॉ. छवि यादव और मुरारी लाल जैन शामिल हैं।
पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि 2 अप्रैल से आप प्रदेश में प्रचार अभियान की शुरुआत करेगी। सोमवार को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी। इसमें अन्य सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची तैयार कर केंद्रीय कमेटी को भेजी जाएगी। कमेटी की मंजूरी के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी।