तीसरे फ्रंट की गुंजाइश कम, सरकार बनाने के विकल्पों पर विपक्षी दलों की बैठक

कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने वीरवार को बताया कि पांच चरणों के चुनाव की जो बूथ रिपोर्ट है, उसके मुताबिक कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी दल अच्छी स्थिति में हैं।
जिन राज्यों में कांग्रेस का किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं है, वहां एनडीए के अलावा जो दल चुनाव लड़ रहे हैं, उनकी भी शानदार रिपोर्ट है। कांग्रेस नेता ने कहा, यूपी में ही भाजपा को बड़ा नुकसान हो रहा है। यूपी, पश्चिम बंगाल, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, आंधप्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा और उत्तर पूर्व के कई राज्यों में यूपी के सहयोगी दलों को खासी बढ़त मिलेगी।
कांग्रेस नेता डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी का मानना है कि चुनाव के बाद यह दिक्कत बिल्कुल नहीं आएगी कि कौन किस तरफ जा रहा है। चर्चा होगी तो केवल इस पर कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा। कांग्रेस पार्टी इस बाबत अपने सभी सहयोगियों के साथ बहुत खुली और विस्तारपूर्वक चर्चा करेगी। सत्ता पक्ष की ओर से लोगों को गुमराह करने के लिए समय-समय पर ऐसी बातें की जाती है, जिससे यह लगे कि यूपीए एक नहीं है।
एनडीए को 21 मई के बाद पता चल जाएगा कि कौन कितना मजबूत है। अखिलेश यादव द्वारा यह कहा जाना कि इस बार जो प्रधानमंत्री होगा, वह यूपी से होगा, इस बाबत सिंघवी का कहना था कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का अधिकार सभी को है। इसमें गलत क्या है। सपा या बसपा जैसे दल भले ही अपनी पार्टी के बैनर पर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन वे भी हमारे सहयोगी हैं। हम उनका सहयोग करें या वे हमारी मदद करें, एक ही बात है।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल कहते हैं कि ऐसा कोई राज्य ही नहीं बचा है, जहां पर भाजपा को शिकस्त न मिल रही हो। कांग्रेस पार्टी और हमारे सहयोगी दल, भाजपा को सत्ता में दोबारा आने से रोकने में कामयाब हो गए हैं। पटेल और सिंघवी, दोनों ने दावा किया है कि उत्तरप्रदेश में 2014 के मुकाबले भाजपा की सीटें आधे से भी कम रहने की संभावना है।