चौबीस घंटे में नौ हत्याओं से दहली दिल्ली, केजरीवाल ने कहा- हत्याओं के लिए किससे करें सवाल

आप नेता आतिशी मार्लेना ने रविवार को आरोप लगाया कि पिछले एक महीने में दिल्ली में 220 से ज्यादा बार गोली चलने की घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें अनेकों लोगों की जान जा चुकी है। लेकिन केंद्र सरकार दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए कोई जमीनी काम करने में अभी भी असफल रही है जिसके कारण आये दिन लोगों के साथ लूटपाट, रेप और हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को शाम को भी बाहर निकलने में डर लगने लगा है लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर कोई कदम नहीं उठाये जा रहे हैं।
‘तीन महीने में लगेंगे तीन लाख सीसीटीवी कैमरे’
आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली के हर प्रमुख सड़क, बाज़ार और कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे लगाने का वायदा किया था। भाजपा उसे हमेशा सीसीटीवी कैमरे न लगने के लिए निशाने पर लेती रही है। लेकिन दिल्ली सरकार का दावा है कि उसने बड़ी तेजी से इस काम को करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के क्षेत्र पड़पड़ गंज में सीसीटीवी लगाने की योजना का उद्भाग्त्न करते हुए सिसोदिया ने कहा कि अगले तीन महीने के अंदर दिल्ली में तीन लाख सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जायेंगे। इससे अपराधियों के मन में पकड़े जाने का डर होगा और अपराध में कमी आएगी। स्कूलों में लगने वाले कैमरे इनसे अलग हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता से लेने का आग्रह भी किया।
सिसोदिया के मुताबिक ये सभी कैमरे वायरलेस होंगे और इंटरनेट के जरिये सीधे हेड ऑफिस से जुड़े होंगे। किसी गंभीर अपराध होने की स्थिति में इसके माध्यम से सीधे मुख्यालय को जानकारी हो सकेगी। इससे अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने में मदद मिलेगी और अपराध पर अंकुश लगेगा।