शिवदासपुर के लोगों ने प्रधानमंत्री को लिखा खत, गांव गोद लेने की अपील
गांव गोद लेने की अपील करते शिवदासपुर गांव के लोग - फोटो : bharat rajneeti
वाराणसी के शिवदासपुर के लोगों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे गांव गोद लेने की अपील की। पत्र में लिखा है कि इस गांव के विकास का पहिया रुक गया है, आपके गोद लिए बिना उसका आगे बढ़ना संभव नहीं है।
शिवदासपुर के पूर्व प्रधान कैलाश राजभर ने बताया कि यह गांव तीन किलोमीटर में बसा हुआ है और यहीं काशी विद्यापीठ का मुख्यालय है। उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हर दिन 300 मरीज और 15 प्रसूति महिलाएं आती हैं। ब्लॉक और स्वास्थ्य केंद्र को जोड़ने वाले सभी मार्ग जर्जर हो गए हैं।
शिवदासपुर में कोई प्राइमरी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र नहीं है। यहां कोई भी बुनियादी सुविधा नहीं है। गांव में सार्वजनिक शौचालय और बैंक भी नहीं है। यहां 14 मतदान केंद्र हैं और इस संसदीय चुनाव में कुल 75 प्रतिशत वोट पड़े। ग्रामवासियों ने पत्र के माध्यम से पीएम मोदी से आग्रह किया कि शिवदासपुर को गोद लेकर कृतार्थ करें। इससे पहले गांव के पंचायत भवन पर ग्रामीणों ने पीएम मोदी के नारे लगाए।