अब 15 अगस्त से पहले हर बस पर लहराएगा तिरंगा!
तिरंगा : Bharat rajneeti
दिल्ली सरकार 15 अगस्त से पहले अपनी सभी बसों पर तिरंगा लहराने का निर्देश जारी कर सकती है। यह निर्देश सभी नागरिकों में देशभक्ति की भावना पैदा करने और देश के लिए शहीद हुए लोगों के प्रति सम्मान की भावना पैदा करने के लिए जारी किया जा सकता है। सरकार के समक्ष यह प्रस्ताव एक संगठन हिस्टॉरिकल रिसर्च एसोसिएशन (एचआरए) द्वारा लाया गया है। सरकार ने इस प्रस्ताव पर विचार करने पर मौखिक सहमति दे दी है। इसी संगठन के अनुरोध पर पहले ही देश के सभी रेल इंजनों पर तिरंगा लगाए जाने का फैसला लिया जा चुका है।
एचआरए के प्रमुख पदाधिकारी अमित आजाद ने अमर उजाला को बताया कि आज सोमवार को उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने दिल्ली की सभी बसों पर तिरंगा लगाने का प्रस्ताव दिया। आजाद के मुताबिक मंत्री को एचआरए का प्रस्ताव बहुत पसंद आया और उन्होंने इसको लगाने पर मौखिक सहमति दे दी। सरकार ने इस फैसले को इसी महीने के अंत या अगस्त माह के पहले हफ्ते तक अमल में लाने की बात कही है। चूंकि, पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु के कार्यकाल के दौरान इसी तरह का फैसला 2016 में लिया जा चुका है, संगठन को उम्मीद है कि दिल्ली सरकार भी इस फैसले को अमलीजामा पहनाने का निर्देश जारी कर देगी।
दरअसल, हिस्टॉरिकल रिसर्च एसोसिएशन (एचआरए) संस्था को देश के लिए शहीद हुए महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के पौत्र अमित आजाद अपने साथियों के साथ मिलकर चलाते हैं। इस संस्था के माध्यम से वे देश में राष्ट्रप्रेम की भावना पैदा करने के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं। यह प्रयास भी उसी दिशा में एक कड़ी है।