आशीष पटेल ने पद छोड़ा, अनुप्रिया बनीं अपना दल एस की नई अध्यक्ष
अपना दल की संयोजक अनुप्रिया - फोटो : bharat rajneeti
अपना दल से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाली मिर्जापुर की सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल अब अपना दल (सोनेलाल) की नई अध्यक्ष होंगी। अभी तक इस पद पर एमएलसी आशीष सिंह पटेल थे। उन्होंने मंगलवार खुद अध्यक्ष पद छोड़ने और अनुप्रिया को नया अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की।
डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के मौके पर आशीष पटेल ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए खुद अनुप्रिया को नया अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी पदाधिकारियों ने समर्थन दिया। आशीष ने बताया कि अनुप्रिया के अध्यक्ष पद पर मनोनयन का अनुमोदन जल्द ही आयोजित होने वाले पार्टी की राष्ट्रीय अधिवेशन में किया जाएगा।
बता दें कि पहली बार अनुप्रिया डॉ. सोनेलाल द्वारा स्थापित पार्टी अपना दल से सांसद चुनी गई थीं, लेकिन मां व बहन से हुए विवाद के चलते पिछले साल ही अपना दल (सोनेलाल) के नाम से अलग दल बना लिया था।
हालांकि तकनीकी कारणों से नवगठित पार्टी की अध्यक्ष अनुप्रिया के स्थान पर उनके पति आशीष पटेल को बनाया गया था और अनुप्रिया को संरक्षक बनाया गया था। इस बार का चुनाव अनुप्रिया ने अपनी नई पार्टी के सिंबल पर लड़ा था, इसलिए तकनीकी अड़चन दूर हो गई तो उन्हें पार्टी की कमान सौंप दी गई है।