शोक संदेश साझा करने के बाद ट्रोल हुईं सुषमा स्वराज ने ट्रोलर को दिया करारा जवाब
सुषमा स्वराज - फोटो : bharat rajneeti
विदेश मंत्री के तौर पर सोशल मीडिया पर हरवक्त लोगों की मदद के लिए तैयार रहने वाली सुषमा स्वराज की हाजिरजवाबी अब भी बनी हुई है। इसका ताजा उदाहरण रविवार को ट्विटर पर देखने को मिला। नेताओं के निधन पर शोक संदेश साझा करने के बाद एक यूजर के ट्रोल करने के बाद उन्होंने करारा जवाब दे डाला।
सुषमा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मांगे राम गर्ग के निधन पर ट्विटर पर शोक संदेश साझा किया था। इससे एक दिन पहले उन्होंने दिल्ली की सीएम रही शीला दीक्षित के निधन पर भी गहरा दुख जताया था। इस पर एक शख्स ने ट्वीट किया कि एक दिन, आप की भी बहुत याद आएगी, शीला दीक्षित जी की तरह अम्मा।
इस ट्वीट पर कई लोगों ने आपत्ति भी जताई लेकिन 67 वर्षीय सुषमा ने इसे हल्के अंदाज में लेते हुए लिखा कि इस भावना के लिए आपको मेरा अग्रिम धन्यवाद। सुषमा के संयम भरे इस जवाब के बाद उनकी सराहना हो रही है।