दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-हावड़ा रूट पर 160 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें
ट्रेन : bharat rajneeti
खास बातें
- दिल्ली से मुंबई के बीच यात्रा में 3.5 घंटे की आएगी कमी
- दिल्ली से हावड़ा के बीच पांच घंटे की कमी आएगी
- ये प्रोजेक्ट रेल मंत्रालय के 100 दिन के एजेंडा का हिस्सा है
केंद्र सरकार ने दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे दिल्ली से मुंबई के बीच यात्रा में 3.5 घंटे और दिल्ली से हावड़ा के बीच पांच घंटे की कमी आएगी। रफ्तार बढ़ाने प्रोजेक्ट के लिए 2022-23 दिल्ली-मुंबई रूट पर 6806 करोड़ जबकि दूसरे रूट पर 6685 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
ये प्रोजेक्ट रेल मंत्रालय के 100 दिन के एजेंडा का हिस्सा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया था लेकिन इसे बुधवार को सार्वजनिक किया गया। इस बैठक के दौरान ही कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का निर्णय लिया गया था।
सरकार से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा सेक्शन में 160 किलोमीटर की रफ्तार होने से यात्री ट्रेनों की औसत रफ्तार करीब 60 फीसदी बढ़ जाएगी जबकि मालगाड़ियों की रफ्तार दोगुनी हो जाएगी। इन दोनों मार्गों पर अभी 29 फीसदी यात्री ट्रैफिक और 20 फीसदी माल ढुलाई ट्रैफिक है। साथ ही सरकार ने वैभववाड़ी-कोल्हापुर के बीच 108 किलोमीटर लंबे रूट पर 3439 करोड़ की लागत से नई रेलवे लाइन बिछाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। यह प्रोजेक्ट 2023-24 तक पूरा होगा।