बौखलाए पाकिस्तान ने यूएन को लिखा पत्र, भाजपा विधायक बोले- भारत पीओके भी लेकर रहेगा
पत्रकारों से वार्ता करते विधायक विक्रम सैनी - फोटो : bharat rajneeti
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद बौखलाई पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) को पत्र लिखकर कश्मीर में हालात बिगड़ने का आरोप लगाया है। पाक मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कश्मीर हवाई अड्डे पर दिए गए बयान के साथ ही खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कश्मीरी लड़कियों से शादी संबंधी बयानों का भी हवाला दिया गया है। विक्रम सैनी ने कहा कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है। भारत पीओके को लेकर रहेगा। विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में रहने वाले विक्रम सैनी खतौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक है। उन्होंने पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 व 35-ए हटाए जाने के अगले दिन छह अगस्त को खतौली में एक मंच से विवादित बयान दिया था। इसमें उन्होंने स्थानीय युवाओं की शादी कश्मीर की गोरी लड़कियों से कराने की बात कही थी।
वहीं मंगलवार को पाकिस्तान की मानवाधिकार मामलों की मंत्री शिरीन मजारी ने यूएन को पत्र लिखकर कश्मीर में मानवाधिकारों का दमन किए जाने के साथ ही वहां हालात बिगड़ने की बात कही है।
अपनी बातों की पुष्टि के लिए शिरीन मजारी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के कश्मीर के हालात पर दिए गए बयान का जिक्र किया साथ ही कश्मीर की लड़कियों से शादी कराने संबंधी खतौली विधायक विक्रम सैनी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयानों का भी हवाला दिया है।
शिरीन मजारी ने भाजपा नेताओं के इन बयानों को जेंडर बेस वॉयलेंस नाम देते हुए इन्हें कश्मीर के प्रति जाति संबंधी युद्ध का हथियार बताया है। विधायक विक्रम सैनी ने मीडिया व कुछ लोगों द्वारा बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किए जाने की बात कही है।
भारत पीओके भी लेकर रहेगा: विक्रम सैनीखतौली क्षेत्र के भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि पीओके भारत का अभिन्न अंग है। भारत पीओके को लेकर रहेगा। उन्होंने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना अति आवश्यक है । गांव शिकारपुर में एक शोक सभा में शामिल होने के बाद विधायक नगर पंचायत कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35ए हटने के बाद देश में जश्न का माहौल है। अनुच्छेद 370 व 35 ए हटने के बाद भारत अखंड भारत की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया है और जम्मू-कश्मीर पर अनाप शनाप बयान देकर संयुक्त राष्ट्र तक पहुंच रहा है, लेकिन दुनिया का कोई भी देश पाकिस्तान के साथ नहीं खड़ा है। उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भी बहुत जल्द भारत में होगा। भाजपा विधायक ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर कहा कि देश की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। इसके लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बेहद जरूरी है। इससे पूर्व विधायक के नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंचने पर चेयरमैन प्रमेश सैनी, सभासद उमेश गोयल, अब्दुल कलाम अंसारी, सभासद पति मनोज सैनी, संजय धवन व वकील सैफी ने स्वागत कियानोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें