दिल्ली में भीम आर्मी के प्रदर्शन और चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के बाद देवबंद में अलर्ट, पुलिसफोर्स तैनात

दिल्ली में भीम आर्मी के हिंसक प्रदर्शन को लेकर गुरुवार को एसडीएम राकेश कुमार और सीओ अजेय शर्मा ने पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ नगर एवं देहात इलाकों में फ्लैग मार्च किया। इसके साथ ही नगर में सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सामने, देवबंद-बरला मार्ग, मंगलौर रोड पुलिस चौकी, एमबीडी चौक, सुभाष और शास्त्री चौक, नूरपुर चौराहा समेत विभिन्न चौक चौराहों और देहात के अधिकांश मुख्य मार्गों पर पीएसी के जवानों को तैनात किया गया था। इसके साथ ही खुफिया विभाग के साथ साथ पुलिस की नजरें भीम आर्मी कार्यकर्ताओं की हर गतिविधि पर लगी हुई है।
वहीं खुफिया विभाग के अधिकारी मुखबिरों के जरिए भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहकर उनकी पल पल की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते रहे। पुलिस की सतर्कता के चलते देर शाम तक नगर या देहात क्षेत्र में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के द्वारा किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन नहीं किया गया। जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। लेकिन उसके बाद भी निरीक्षक संजय सिंह व यादराम यादव पुलिस फोर्स के साथ अलग अलग स्थानों पर गश्त करते रहे।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें