सेना के जवान को चलती ट्रेन से दिया धक्का, हालत गंभीर

घायल जवान की पहचान कर्नाटक के मांडया निवासी मादे गौड़ा (28) के रूप में हुई है। उनके सिर में गंभीर चोटें लगी हैं। उन्हें गंभीर स्थिति में आर्मी कमान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज करने वाली सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि ‘हमारी जांच जारी है, लेकिन हमें अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।’
मादे गौड़ा पंजाब के बठिंडा में तैनात हैं। वह ट्रेन से अपनी पत्नी और बेटी के साथ मांडया जा रहे थे, तभी लुटेरों ने रविवार सुबह शौचालय के पास उनका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की जिसके बाद यह घटना हुई।
पत्नी दीपा ने बताया कि उन्होंने आपातकालीन जंजीर खींच कर ट्रेन रोकी। करीब दो किमी पीछे चल कर जाने पर उन्होंने बगल की पटरी के बीच में अपने पति को पड़ा हुआ पाया।