सपा सांसद आजम खां पर गंभीर धाराओं में चार केस दर्ज, लगा भैंस चोरी का भी आरोप

रिपोर्ट के अनुसार रामपुर स्थित यतीमखाने में रहने वालों की लिखाई रिपोर्ट के मुताबिक 15 अक्तूबर 2016 की सुबह तत्कालीन सीओ आले हसन खां, आजम के मीडिया प्रभारी, फसाहत शानू, सपा नेता वीरेंद्र गोयल, एसओजी में तैनात सिपाही धमेंद्र और इस्लाम ठेकेदार 25-30 अज्ञात लोगों के साथ उनके घर में घुस गए।
आरोपियों ने उनके घर का सामान निकालकर फेंक दिया। घर में रखा कीमती सामान और नकदी उठा ले गए। इसके बाद उनके घर पर बुल्डोजर चला दिया गया। साथ ही पीड़ितों को धमकी दी गई कि अगर विरोध करोगे तो चरस के मुकदमे में जेल भेज दिया जाएगा।
आसिफ अली और जाकिर अली ने भैंस चोरी का भी आरोप लगाया है। जाकिर का यह भी आरोप है कि आरोपियों ने उसकी मां की पिटाई कर दी थी, जिनकी घटना के दो दिन के बाद मौत हो गई थी।