भैंस खुलवाने के आरोप में आजम खां पर दो और मुकदमे, अब तक 78 केस हो चुके दर्ज

आरोपी विरोध करने पर चरस में झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर चले गए थे। इस मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसके अलावा इरफान ने भी आरोप लगाया है कि उपरोक्त आरोपी उसके घर में घुस गए थे। जहां उसके व परिवार के साथ मारपीट करते हुए उसको घर से निकाल दिया था। बाद में उसके घर पर बुलडोजर चलवा दिया और उसके घर में बंधी भी भैंस को खोलकर ले गए थे। उसकी भैंस आजम खां की गोशाला में बंधी है। इस मामले में भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ लूट का मुकदमा भी दर्ज किया है।
आजम खां पर अब तक 78 मुकदमे
सांसद आजम खां पर अब तक कुल 78 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। आजम खां देश के पहले ऐसे सांसद हैं जिसके खिलाफ इतने मुकदमे दर्ज हुए हैं। इनमें से अधिकांश मुकदमे उनके सांसद बनने के बाद दर्ज हुए हैं। आलियागंज के किसानों की जमीन कब्जा करने के आरोप में उनके खिलाफ 28 मुकदमे दर्ज हुए है। यतीमखाना प्रकरण में दो अब तक नौ मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। शत्रु संपत्ति के मामले में दो मुकदमे दर्ज हैं। अब्दुल्ला के दो-दो जन्म प्रमाणपत्र के आरोप में दो मुकदमे दर्ज हैं।