यूपी: उपचुनाव से ठीक पहले सीएम योगी आज कानपुर को देंगे 500 करोड़ की 50 योजनाओं की सौगात

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ - फोटो : bharat rajneeti
यूपी में उपचुनाव की तरीख तय हो गई। कानपुर की भी एक सीट पर उपचुनाव होने हैं। कानपुर लंबे समय से भाजपा का गढ़ रहा है। ऐसे में भाजपा इस सीट पर कब्जा जमाने के लिए पुरजोर कोशिश में लगी है। अब उपचुनाव से ठीक पहले सीएम योगी शहर को 500 करोड़ की सौगात दे रहे हैं। सोमवार को शहर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 500 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम सेंट्रल पार्क शास्त्रीनगर में होगा। मुख्यमंत्री यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वे सुबह 11:20 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
इन योजनाओं में दो प्रधानमंत्री आवास योजनाएं भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री 496.92 करोड़ की कुल 50 योजनाएं शहर को समर्पित करेंगे। इनमें करीब 15 योजनाएं गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए हैं। घंटाघर में लाइटिंग सिस्टम का लोकार्पण भी शास्त्रीनगर से करेंगे।
मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर सुबह जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। इसके बाद भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गईं।
कुछ प्रमुख योजनाएं, जिनका लोकार्पण होगा
महाबलीपुरम पार्क पार्ट-सी में हुआ सुंदरीकरण
सत्यम विहार पार्क का सुंदरीकरण
इंदिरा पार्क, निराला नगर का सुंदरीकरण
स्मार्ट सिटी के तहत दो स्कूलों में बनीं ई-पाठशालाओं का लोकार्पण
इन योजनाओं का शिलान्यास
शताब्दी नगर, जवाहरपुरम पनकी में आवासीय भवनों को निर्माण
दो तालाबों का जीर्णोद्धार, पांच चेकडैम का निर्माण
इन योजनाओं में दो प्रधानमंत्री आवास योजनाएं भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री 496.92 करोड़ की कुल 50 योजनाएं शहर को समर्पित करेंगे। इनमें करीब 15 योजनाएं गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए हैं। घंटाघर में लाइटिंग सिस्टम का लोकार्पण भी शास्त्रीनगर से करेंगे।
मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर सुबह जिला प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। इसके बाद भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गईं।
कुछ प्रमुख योजनाएं, जिनका लोकार्पण होगा
महाबलीपुरम पार्क पार्ट-सी में हुआ सुंदरीकरण
सत्यम विहार पार्क का सुंदरीकरण
इंदिरा पार्क, निराला नगर का सुंदरीकरण
स्मार्ट सिटी के तहत दो स्कूलों में बनीं ई-पाठशालाओं का लोकार्पण
इन योजनाओं का शिलान्यास
शताब्दी नगर, जवाहरपुरम पनकी में आवासीय भवनों को निर्माण
दो तालाबों का जीर्णोद्धार, पांच चेकडैम का निर्माण