बिजली चोरी करने वाले 21 लोगों की प्रॉपर्टी सील

न्यू उस्मानपुर के सलीम को 68 किलोवॉट, गोकलपुर निवासी मुकेश को 54 किलोवॉट बिजली की चोरी करते पकड़ा गया था। वेलकम कॉलोनी में रहने वाले अकरम 47 किलोवॉट, सीलमपुर के नईम 28 किलोवॉट, भजनपुरा के महिपाल 28 किलोवॉट और न्यू उस्मानपुर के मेहकार को 15 किलोवॉट बिजली की चोरी के मामले में पकड़ा गया था।
हर्ष विहार निवासी बबलू के बिजली चोरी मामले में स्पेशल कोर्ट के अतिरिक्त सेशन जज देवेंद्र कुमार शर्मा ने आदेश में कहा है कि ऐसा लगता है कि सेटलमेंट की रकम का भुगतान करने की उनकी कोई मंशा नहीं है।
ऐसे में आईओ, टीम मेंबर के सहयोग से उन परिसरों को सील कर दें, जिनका निरीक्षण किया गया था। जज ने अपने आदेश में संबंधित एसएचओ को भी निर्देश दिया कि वे निरीक्षण किए गए परिसरों को सील करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध कराएं।
बिजली कंपनी के अनुसार करावल नगर निवासी पंकज, जीटीबी एन्क्लेव निवासी चंद्रवती वशिष्ट, हर्ष विहार निवासी तौसिफ , खजूरी खास निवासी सूरज, वेलकम निवासी यासीन, हर्ष विहार निवासी बबलू, करवाल नगर निवासी मोहम्मद शकील, जीटीबी एन्क्लवे निवासी रिषी कपूर, खजूरी खास निवासी सचिन, जाफराबाद निवासी आनंद, ज्योति नगर निवासी साहिल पुरी, करावल नगर निवासी नुसरत, उस्मानपुर निवासी मोहम्मद समीर, वेलकम निवासी मोहम्मद सलीम और करवाल नगर निवासी नइमा को भी बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया था।