सीएम योगी से मुलाकात के बाद वकीलों का प्रस्तावित जेल भरो आंदोलन स्थगित

खादी ग्रामोद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने इस न्यायाधिकरण की स्थापना के लिए ड्राफ्ट राष्ट्रपति के पास भेजा हुआ है। बार एसोसिएशन के सदस्य इसी मुद्दे को उठा कर मुख्यमंत्री से न्यायाधिकरण की प्रयागराज में स्थापना के संदर्भ में जरूरी कदम उठाए जाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन के सदस्यों से कहा कि वे इस बाबत शिक्षा विभाग के अधिकारियों बात करेंगे। मुख्यमंत्री के इस आश्वासन के बाद बार एसोसिएशन ने अपने प्रस्तावित जेल भरो आंदोलन को स्थगित कर दिया। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री व बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों में इस मसले को लेकर लगभग एक घंटे तक वार्ता हुई।
गौरतलब है कि न्यायाधिकरण को लखनऊ में स्थापित करे जाने की मांग को लेकर लखनऊ हाईकोर्ट की अवध बार एसोसिएशन समेत वकीलों की कई अन्य एसोसिएशन के सदस्य भी पिछले कई दिनों से आंदोलन हैं। अवध बार की तरफ से इसे लेकर सर्वोच्च अदालत में विशेष अनुग्रह याचिका दाखिल किए जाने और सुप्रीम कोर्ट द्वारा उस पर सुनवाई की तिथि तय करे जाने के बाद यह आंदोलन स्थगित किया गया था।
लाइब्रेरी हॉल में हाईकोर्ट बार की आम सभा आज
प्रयागराज। सीएम के मुलाकात के बाद शिक्षा सेवा अधिकरण के मुद्दे पर अग्रिम निर्णय के लिए सोमवार को लाइब्रेरी हॉल में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की आम सभा बुलाई गई है। बार के अध्यक्ष राकेश पांडेय का कहना है कि आम सभा में लिए गए निर्णय के आधार पर ही आगे की रणनीति तय की जाएगी। बार के महासचिव जेबी सिंह ने बताया कि सीएम से सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण वार्ता हुई है। आम सभा के निर्णय तक प्रस्तावित जेल भरो आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। आम सभा सुबह 10 बजे से होगी।