दोहरे हत्याकांड से दहला ग्रेटर नोएडा, एक शव के पास तमंचा मिलने से उलझन में पुलिस

पुलिस आशंका जता रही है कि दोनों ने एक-दूसरे की हत्या की है। लेकिन इस बात की भी पूरी आशंका है कि हत्यारोपियों ने हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए एक शव के हाथ के पास तमंचा रख दिया हो।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अभी ये भी पता नहीं लगा सकी है कि बरामद शव किसके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।