आर्थिक तंगी से जूझ रही छात्रा को दिल्ली सरकार के मंत्री ने लिया गोद
राजेंद्र पाल गौतम - फोटो : Social Media
दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम एमबीबीएस करने वाली छात्रा शशि की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे। उन्होंने छात्रा को गोद लेने की घोषणा करते हुए पढ़ाई, स्टेशनरी समेत दूसरी जरूरतों को भी पूरा करने की बात कही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपील पर यह कदम उठाने का दावा करते हुए राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि सरकारें और समाज मिलकर राष्ट्र निर्माण में निर्णायक साबित होंगे। इससे पहले छात्रा ने जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत कोचिंग की थी। इसी शैक्षिक सत्र के लिए छात्रा ने नीट की परीक्षा दी थी। परीक्षा पास करने के बाद उसने लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया है। शशि गरीब घर से है। उसके पिता दिहाड़ी मजदूर हैं और उन्हीं पर चार बच्चों समेत पूरे परिवार को चलाने का जिम्मा है।
छात्रा को गोद लेने का एलान करते हुए राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि जिन बच्चों में इतनी प्रतिभा है कि सरकार की थोड़ी सी मदद से इतनी प्रतिष्ठित परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर मेडिकल इंजीनियरिंग के अच्छे कॉलेजों में दाखिला ले लिया, यकीनन इन बच्चों में लगन की कोई कमी नहीं। धनाभाव में इन बच्चों की शिक्षा नहीं रुकनी चाहिए।