हाउडी मोदी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे डोनाल्ड ट्रंप, प्रधानमंत्री मोदी ने आभार व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - फोटो : bharat rajneeti
खास बातें
- अमेरिकी राष्ट्रपति हाउडी मोदी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका आभार व्यक्त किया है।
- प्रधानमंत्री ने कहा है कि ये दोनों देशों के रिश्ते की मजबूती को दिखाता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 22 सितंबर को ह्यूस्टन में होने वाले हाउडी मोदी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने रविवार को इस बात की पुष्टि भी कर दी है। इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका आभार व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, "राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ह्यूस्टन में हमारे साथ शामिल होने का विशेष संकेत हमारे मजबूत रिश्ते और अमेरिकी समाज एवं अर्थव्यवस्था में भारतीय समुदाय की भागीदारी को दर्शाता है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 22 तारीख को ह्यूस्टन में सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, इससे खुश हूं। कार्यक्रम में उनका स्वागत करने के लिए भारतीय मूल के समुदाय के साथ शामिल होने की उम्मीद है।"