जिस दुकान पर पीएम मोदी ने बेची थी चाय, उसे बनाया जाएगा पर्यटक स्थल

केंद्रीय पर्यटन मंत्री और संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने हाल ही में पीएम के गृहनगर का दौरा किया था। वहां उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन जगहों की पहचान की जिसे आने वाले समय में विकसित किया जाएगा। साथ ही वह वडनगर रेलवे स्टेशन भी गए। यहां प्लेटफॉर्म वह दुकान अब भी मौजूद है जहां नरेंद्र मोदी चाय बेचा करते थे। खुद प्रधानमंत्री ने कई बार इस बात का जिक्र किया है।
पर्यटन मंत्री ने इस दुकान को देखा। टीन की बनी इस दुकान का नीचे का हिस्सा जंग लगने के कारण गलने लगा है। इसे बचाने के लिए पटेल ने अधिकारियों से कहा है कि दुकान को शीशे से ढ़क दिया जाए। उन्होंने आदेश दिया है कि उस दुकान का मौजूदा स्वरूप बरकरार रखा जाए।