कल से दो दिवसीय दौरे पर अमेठी आएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा

इसके बाद वे डीआरएम के साथ उंचाहार रेलवे लाइन के संबंध में अमेठी व गौरीगंज के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगी। कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद वे विभिन्न जगहों पर आयोजित दीदी और सरकार आपके द्वार कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।
गौरीगंज में रात्रि विश्राम के बाद दूसरे दिन बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री आशा सम्मेलन में हिस्सा लेकर लंच एवं किचन गार्डन का शुभारंभ करेंगी। भादर के सीआरपीएफ कैंप में वे बैठक करेंगी। इसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद करीब चार बजे जायस से होते हुए दिल्ली के लिए वापस हो जाएंगी।