'रात को मेरी पत्नी से चैटिंग करते हैं एसपी साहब', पीड़ित पति ने की डीजीपी से शिकायत

प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : bharat rajneeti
आगरा जिले में तैनात एक एसपी लखनऊ की महिला से फोन पर प्यार भरी बातें करते हैं। व्हाट्सएप पर चैटिंग भी होती है। महिला के पति को इसकी जानकारी होने पर घर में रार हो गई है। पति ने डीजीपी ऑफिस में एसपी की शिकायत की। डीजीपी ऑफिस से मामले की जांच एसएसपी आगरा को सौंप दी गई है। एसपी आगरा में काफी समय से तैनात हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिकायती पत्र में कहा गया है कि उनका महिला से वर्ष 2018 से फोन से संपर्क हुआ। इसके बाद आए दिन बातें होने लगीं। धीरे धीरे नजदीकियां बन गईं। अधिकारी रोज रात को फोन करने लगे।
सात दिन पहले महिला के पति को इसकी भनक लग गई। उसने पत्नी का मोबाइल चेक कर लिया। मैसेज के बारे में पत्नी से पूछा तो घर में रार हो गई। महिला के पति का कहना है कि पत्नी काफी दिनों से उससे अनमना व्यवहार कर रही थी। तभी उसे शक हो गया था।
सात दिन पहले महिला के पति को इसकी भनक लग गई। उसने पत्नी का मोबाइल चेक कर लिया। मैसेज के बारे में पत्नी से पूछा तो घर में रार हो गई। महिला के पति का कहना है कि पत्नी काफी दिनों से उससे अनमना व्यवहार कर रही थी। तभी उसे शक हो गया था।
लखनऊ में तैनात रहा अधिकारी
अधिकारी लखनऊ में भी तैनात रहा है। वहीं पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। हालांकि एक वरिष्ठ अधिकारी ने शिकायती पत्र मिलने की पुष्टि की है।
शिकायत्री पत्र में कहा गया है कि अधिकारी के पास पांच सिम कार्ड है। इनसे बदल बदलकर बात करते हैं। सिम के नंबर भी दिए गए हैं। इनकी कॉल डिटेल निकलवाने की मांग की है।
शिकायत्री पत्र में कहा गया है कि अधिकारी के पास पांच सिम कार्ड है। इनसे बदल बदलकर बात करते हैं। सिम के नंबर भी दिए गए हैं। इनकी कॉल डिटेल निकलवाने की मांग की है।