समलैंगिक संबंध बनाने गया था मैनेजर, पहले पैसे न देने पर करंट लगाकर किया टॉर्चर फिर लूटा
समलैंगिक संबंधों में मैनेजर से हुई थी लूट - फोटो : bharat rajneeti
नोएडा में समलैंगिक संबंध बनाने से पहले मैनेजर ने पैसे नहीं दिए तो उसके चार समलैंगिक दोस्तों ने मारपीट कर लूटपाट कर दी। गुस्से में टॉर्च से करंट लगाया और बंधक बनाकर एटीएम से साढ़े चार हजार रुपये निकलवा लिए। कोतवाली फेज टू पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी फरार है। आरोपियों के पास घटना में इस्तेमाल सेंट्रो कार, टॉर्च व अन्य सामान बरामद किया गया है।
एसपी सिटी विनीत जायसवाल के अनुसार, 4 सितंबर को फेज टू स्थित एक कंपनी के मैनेजर को चार बदमाशों ने बंधक बना लिया और उन्हें बंधक बनाकर दो घंटे तक घुमाया था। इस दौरान उन्हें करंट लगाकर एटीएम से साढ़े चार हजार रुपये भी निकलवा लिए थे।
इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने रविवार सुबह फेज टू के डीएससी रोड से गुलावटी निवासी विशाल रावत, परतापुर मेरठ निवासी शहजाद और राहुल शर्मा को गिरफ्तार किया। जबकि एक आरोपी अंकुर शर्मा फरार है।
विशाल समलैंगिक है और संबंध बनाने के लिए उसने गे एप ग्रिंडर डाउनलोड कर रखा है। पीड़ित मैनेजर भी समलैंगिक संबंध के लिए इच्छुक रहता है। जबकि उसके दो बच्चे हैं और उसने भी गे एप डाउनलोड किया हुआ था।
विशाल व पीड़ित मैनेजर का इसी एप के माध्यम से पांच महीने पहले संपर्क हुआ। इसके बाद दोनों में सहमति से समलैंगिक संबंध बने। इसके बदले में मैनेजर ने विशाल को शराब व नॉनवेज की दावत दी और कुछ पैसे भी दिए।
कुछ दिन पहले विशाल की मुलाकात शहजाद, राहुल व अंकुर से हुई। ये चारों दोस्त हैं। तीनों युवकों ने विशाल से समलैंगिक संबंध बनाने के लिए बातचीत की। इस पर विशाल ने तीनों को बताया कि नोएडा में रहने वाला एक कंपनी का मैनेजर है।
वह संबंध बनवाने के बाद दावत और पैसे भी देता है। इसके बाद विशाल ने मैनेजर से बातचीत की और मैनेजर उसके दोस्तों के साथ समलैंगिक संबंध बनवाने को राजी हो गया।
ऐसे दी वारदात अंजाम
4 सितंबर की रात को चारों दोस्त फेज टू स्थित सैमसंग के पास सेंट्रो से पहुंचे। जबकि मैनेजर अपनी कार से पहुंचा। इसके बाद मैनेजर अपनी कार से उतरकर सेंट्रो में चारों युवकों के साथ बैठ गया।
युवकों ने मैनेजर से संबंध बनाने से पहले ही पैसे की मांग कर दी। उसके पास नकदी नहीं थी तो पैसे देने में असमर्थता जताई। इस दौरान मैनेजर को गलत लोगों के बीच फंसने का अहसास हुआ तो वह कार से उतरने लगा।
आरोप है कि चारों युवकों ने मिलकर मैनेजर से मारपीट शुरू कर दी और बंधक बनाकर साथ ले गए। नाराज युवकों ने टॉर्च से करंट लगाया और शहर में करीब ढाई घंटे तक घुमाते रहे। रास्ते में मैनेजर के एटीएम से साढ़े चार हजार रुपये भी निकलवा लिए।
ग्रिंडर एप से हुई थी दोस्ती
ग्रिंडर एप एक गे एप है। इससे मैनेजर की आरोपी विशाल से दोस्ती हुई थी। इस एप पर रजिस्ट्रेशन कर कोई भी सदस्य बन सकता है। इसमें रजिस्टर्ड व्यक्तियों के लिए दो प्रोफाइल होते हैं। इनमें कुछ संबंध बनाने के लिए पैसे देते हैं तो कुछ संबंध बनवाने के पैसे देते हैं। करीब एक साल पहले आरोपी विशाल ने इस ऐप को डाउनलोड किया था।
थ्री इन वन है करंट लगाने वाला टॉर्च
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से करंट लगाने वाली टॉर्च भी बरामद की है। इससे ही बंधक बनाने के समय मैनेजर को करंट लगाया गया था। यह टॉर्च थ्री इन वन है। इसमें टॉर्च के अलावा लेजर भी है।