बेटा जन्म देने वाली महिलाओं से हो सकती है पूछताछ

पुलिस फिलहाल उन महिलाओं का पता लगा रही है, जिन्होंने आईवीएफ सेंटर की मदद से बेटा पैदा किया है। जल्द ही इनसे भी पूछताछ की जा सकती है। जरूरत पड़ी तो इन महिलाओं को सरकारी गवाह भी बनाया जा सकता है। एक अधिकारी ने बताया कि जो भी महिला कॉल सेंटर में संपर्क करती थी, उसे बेटा पैदा कराने के लिए नौ लाख रुपये का पैकेज बताया जाता था।
बेटा पैदा कराने के लिए महिलाओं को 10 से 12 दिन के लिए विदेश भी भेजा जाता था। यह सब पैकेज का हिस्सा था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कीर्ति नगर में आईवीएफ सेंटर था, जबकि करोल बाग में आईवीएफ सेंटर के साथ-साथ कॉल सेंटर भी था। यहां 150 कर्मचारी थे।
जांच में पता चला है कि कीर्ति नगर और करोल बाग के सेंटर एक-दूसरे से जुड़े हैं। कॉल सेंटर के कर्मचारियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें कस्टमर से बात करने की बाकायदा ट्रेनिंग दी जाती थी। फिलहाल पुलिस ने आठ कर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले रखा है।
कई लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। बता दें कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय को कीर्ति नगर और करोल बाग के आईवीएफ सेंटर में इस धंधे की जानकारी मिली तो सभी संबंधित विभागों और पुलिस के साथ छापा मारा गया था। एक नकली ग्राहक भेजकर पुष्टि के बाद छापा मारा गया था।