विदेश यात्रा पर फिर रवाना हुए राहुल गांधी, कांग्रेस ने बताया आध्यात्मिक दौरा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी फिर विदेश यात्रा पर चले गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार वे सोमवार को विदेश के लिए रवाना हो गए हैं। माना जा रहा है कि वह एक हफ्ते तक वहां रहेंगे। वहीं उनकी पार्टी ने खराब अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन की तैयारी की हुई है।
कांग्रेस एक से आठ नवंबर के बीच 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। इसी मुद्दे पर पांच से 15 नवंबर के बीच देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ऐसे में राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर सवाल उठाए जा रहे थे। जिसे लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सफाई दी है।
R Surjewala,Congress: Rahul Gandhi has gone in the past from time to time on a meditational visit, on which he is currently there, this entire programme (35 PCs from 1-8 Nov against Central govt over economic situation) was drafted as per his direction & in consultation with him.
सुरजेवाला ने कहा, 'राहु्ल गांधी पहले भी समय-समय पर आध्यात्मिक दौरे पर जाते रहे हैं। वह वर्तमान में वही हैं। कांग्रेस का एक से आठ नवंबर के बीच 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सरकार को घेरने की योजना को पूरी तरह से उनके दिशा-निर्देशों और परामर्श पर तैयार किया गया है।'
मैनपुरी : ARP चयन हेतु विज्ञप्ति जारी.........
चकबंदी के राजस्व विभाग में विलय के प्रस्ताव पर आयुक्त की सहमति..........
BECIL : ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड में स्किल्ड एवं अनस्किल्ड मैनपावर के 3895 पर पदों पर भर्ती हेतु करें 18 नवम्बर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन...........
फर्जी मार्कशीट लगाने वाले पिता-पुत्र को जेल, एसटीएफ का खुलासा.......
योगी सरकार की आज होगी कैबिनेट की बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर...........