प्रधानमंत्री रोजगार योजना के नाम पर व्यवसायी को ठगा

दक्षिण-पश्चिम जिला डीसीपी देवेन्द्र आर्या ने बताया कि झुंझुन (राजस्थान) निवासी व्यवसायी जितेन्द्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसने तनुजा गोल्ड चाय की पत्ती के अलावा संजोग पान मसाला की एजेंसी ले रखी है। दो महीने पहले कथित सिंधिया फाइनेंस कंपनी से हेमा शर्मा नाम की महिला ने उसे फोन किया।
महिला ने कहा कि उनकी कंपनी सरकारी है और लोन दे रहे हैं। अगर उसे लोन की जरूरत है तो मिल सकता है। व्यवसाय को बढ़ाने के लिए जितेन्द्र को पैसों की जरूरत थी। 10 लाख रुपये के लोन के लिए महिला ने दस्तावेज मांगे। उसने सारे दस्तावेज ई-मेल के जरिये भेज दिए।
इसके बाद जितेन्द्र से फाइल तैयार करने के नाम पर 4500 रुपये मांगे। जितेन्द्र ने पेटीएम के जरिए 4500 रुपये भेज दिए। फिर जितेन्द्र से 50 हजार रुपये मांगे। जितेन्द्र ने 50 हजार रुपये दो बार में जमा करा दिए।
इसके बाद हेमा शर्मा ने फिर फोन कर 26 हजार रुपये मांगे। इसके बाद 16,825 रुपये मांगे। आरोपी सरकारी काम करने की बात कहकर उससे पैसे मांगते रहे। जितेन्द्र ने सारे पैसे आरोपियों के बैंक खाते में जमा करा दिए।
आरोपियों ने जितेन्द्र ने लोन मंजूर करने के नाम पर 20 हजार रुपये और मांगे तो उसे संदेह हुआ और इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने 30 सितंबर को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।