
- केजरीवाल के खिलाफ कौन लड़ेगा चुनाव
- केजरीवाल आज करेंगे नामांकन दाखिल
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी और कांग्रेस किसे मैदान में उतारेंगी, इस पर सभी की निगाहें हैं. केजरीवाल को घेरने के लिए दोनों पार्टियां मजबूत कैंडिडेट उतारकर सरप्राइज देंगी या फिर कमजोर प्रत्याशी के जरिए वॉकओवर देंगी, इस पर अभी तक तस्वीर साफ नहीं है. बीजेपी और कांग्रेस की पहली लिस्ट से अभी तक नई दिल्ली सीट से किसी भी कैंडिडेट का नाम घोषित नहीं किया गया.
दरअसल, आम आदमी पार्टी ने पिछले चुनाव में रिकॉर्ड जीत हासिल की थी और इस चुनाव में अपने पांच साल के काम को ही चुनावी मुद्दा बनाया है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किसी भी उम्मीदवार को कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. हालांकि बीजेपी-कांग्रेस नई दिल्ली सीट पर मजबूत कैंडिडेट देकर केजरीवाल के खिलाफ जबरदस्त घेरेबंदी करना चाहती है.
केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस में मंथन
बीजेपी और कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के टक्कर का उम्मीदवार उतारने के मामले में पेंच फंसा अभी तक सुलझ नहीं पाया है. केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की बेटी लतिका दीक्षित या फिर बहन रमा धवन को प्रत्याशी बनाने की जुगत में है, लेकिन ये दोनों अभी तक चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. इसके अलावा अजय माकन के करीबी महेंद्र मंगला और सुभाष चोपड़ा के नजदीकी माने जाने वाले रमेश सब्बरवाल या फिर यूथ कांग्रेस के अशोक चोपड़ा में से किसी एक को कांग्रेस प्रत्याशी बना सकती है.बीजेपी से कौन होगा उम्मीदवार?
वहीं, बीजेपी में भी केजरीवाल के खिलाफ मजबूत चेहरे को उतारने के लेकर मंथन जारी है. बीजेपी नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा को पहले उताराना चाहती थी, लेकिन मॉडल टाउन से टिकट कन्फर्म होने के बाद अब दूसरे नाम को लेकर चर्चा है.
भाजपा की ओर से राज्यसभा सदस्य विजय गोयल, शाजिया इल्मी और सुनील यादव को नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा है. वहीं, कवि और AAP के असंतुष्ट नेता कुमार विश्वास के नाम के कयास लगाए जा रहे हैं कि केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी उन्हें उतार सकती है. इसके अलावा 2015 में नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने वाली नुपुर शर्मा फिर से केजरीवाल दांव खेल सकती है.