नितिन गडकरी ने कहा ने कहा कि मैं आपको सच बताता हूं, पैसे की कोई कमी नहीं है, जो कुछ कमी है वो सरकार में काम करने वाली जो मानसिकता है, जो निगेटिव एटीट्यूड है, निर्णय करने में जो हिम्मत चाहिए, वो नहीं है.
- अफसरों पर भड़के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
- कहा- निर्णय करने में हिम्मत चाहिए, वो आप में नहीं
केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आईएएस अफसरों को लेकर लताड़ लगाई. नागपुर में विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के हीरक जयंती समारोह के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते नितिन गडकरी ने कहा, 'मैं आपको सच बताता हूं, पैसे की कोई कमी नहीं है, जो कुछ कमी है वो सरकार में काम करने वाली जो मानसिकता है, जो निगेटिव एटीट्यूड है, निर्णय करने में जो हिम्मत चाहिए, वो नहीं है.'
नितिन गडकरी ने कहा, 'इसलिए मैं परसों हमारे एक बड़े फोरम में था तो कह रहे थे हमें यह शुरू करेंगे, वो शुरू करेंगे, तो मैंने उनको कहा आप क्यों शुरू करेंगे? आपकी अगर शुरू करने ताकत होती तो आप आईएएस अफसर बनकर यहां नौकरी नहीं करते.
नितिन गडकरी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जाकर कोई बड़ा उद्योग कर सकते थे, आपका काम नहीं है ये करने का, जो कर सकता है उसकी आप ज्यादा मदद करो, आप इस लफड़े में मत पड़ो. वी आर ओनली फैसिलिटेटर.'
'वहां काम करें, जहां आप बेहतर हैं'
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को उस क्षेत्र में काम करना चाहिए, जिसमें वे अच्छा कर सकते हैं. नितिन गडकरी इससे पहले रविवार को छत्रपति नगर के एक ग्राउंड में क्रिकेट भी खेला. उन्होंने शहर के कई ग्राउंड्स का दौरा किया, साथ ही खासदर क्रीड़ा महोत्सव के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई भी की.
नितिन गडकरी ने एक ट्वीट में कहा कि मैंने शहर की कई जगहों पर खिलाड़ियों के साथ अच्छा वक्त बिताया . छत्रपति नगर में, मैं खुद को खिलाड़ियों के साथ खेलने से नहीं रोक सका.