अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
शनिवार, 26 जून 2021
Home
delhi-news
india-news
दिल्ली का मौसम : आज फिर हल्की बारिश के आसार, तेज हवाओं से मिल सकती है राहत
दिल्ली का मौसम : आज फिर हल्की बारिश के आसार, तेज हवाओं से मिल सकती है राहत
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक दिल्ली में तेज हवा चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
राजधानी में शुक्रवार को पारा एक बार फिर 40 को पार कर गया और गर्मी से लोगों का बुरा हाल रहा। शाम छह बजे करीब एकाएक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं से लोगों को राहत मिले। अगले 24 घंटे में भी तेज हवा चलने के साथ- साथ हल्की बारिश होने से गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।
प्रादेशिक मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन अधिक 40.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन कम 25. 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटों में हवा में नमी का अधिकतम स्तर 77 फीसदी और न्यूनतम 33 फीसदी रहा। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में भी पारा 40 के पार दर्ज किया गया है। इस कड़ी में सबसे अधिक अधिक पारा पीतमपुरा में 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पालम में 40.2, लोदी रोड में 39.8, आया नगर में 40.2, गुरुग्राम में 41.2, जफरपुर में 40.7, नरेला में 40.7 और नोएडा में 40.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक दिल्ली में तेज हवा चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद 30 जून तक राहत मिलने के आसार नहीं हैं। एक दिन पहले ही मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि उत्तरी भारत में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व चंडीगढ़ के विभिन्न इलाकों में मानसून की पहली बारिश जुलाई में हो सकती है जबकि इससे पहले मौसम विभाग ने मानसून के 15 जून तक आगमन की संभावना जताई थी, जोकि इसके तय समय 27 जून से पहले था। आमतौर पर दिल्ली में 27 जून तक मानसून का आगमन हो जाता है। पिछले वर्ष 28 जून को दिल्ली में मानसून आया था जो कि आठ जुलाई तक रहा था।
औसत श्रेणी में रही दिल्ली- एनसीआर की हवा
दिल्ली-एनसीआर की हवा शुक्रवार को भी औसत श्रेणी में दर्ज की गई है। अगले तीन दिनों तक इसमें बदलाव की संभावना नहीं है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 163 दर्ज किया गया। इसके अलावा गाजियाबाद का 166, ग्रेटर नोएडा का 148, गुरुग्राम का 110 और नोएडा का 162 वायु गुणवत्ता सूचकांक रहा।
सफर इंडिया के मुताबिक, इस समय हवाओं का रुख दक्षिण पश्चिम की ओर बना हुआ है। इस वजह से पश्चिम दिशा से आने वाली हवाओं के साथ धूल भी दिल्ली- एनसीआर में प्रवेश कर रही है। हालांकि, इसका अधिक प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा। बारिश होने की स्थिति में प्रदूषण के स्तर में अधिक बदलाव होने की भी संभावना नहीं है। लगातार धूल भरी हवाएं चलने की वजह से हवा में पीएम 10 का स्तर भी बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदूषण के लिए जिम्मेदार तत्व पीएम10 का स्तर 181 और पीएम 2.5 का स्तर 61 दर्ज किया गया।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345