‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हर एक किरदार मशहूर है। शो में ‘रीता रिपोर्टर’ का रोल करने वालीं अभिनेत्री प्रिया आहूजा को हाल ही में ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। प्रिया ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें वह अपनी ब्रा स्ट्रैप फ्लॉन्ट कर रही थीं। हालांकि यूजर्स को यह पसंद नहीं आया और उनकी तस्वीरों पर भद्दे कमेंट करने शुरू कर दिए।
तस्वीरों में दिखीं स्टाइलिश
तस्वीरों में प्रिया ने ब्लू डेनिम शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी हुई है। खुले बालों के साथ उन्होंने रेड कलर की लिपस्टिक लगाई है। प्रिया इन तस्वीरों में काफी स्टाइलिश लग रही हैं।
प्रिया ने कैप्शन में लिखा- ‘जो भी आपकी आत्मा के लिए अच्छा है बस उसे कर डालिए।‘ प्रिया की तस्वीरों को उनके पति और शो के निर्देशक मालव राजदा ने क्लिक की थीं। जब यूजर ने तस्वीरों पर कमेंट किया तो मालव राजदा ने उसकी अच्छे से क्लास लगा दी।
पति ने लगाई क्लास