Coronavirus Live: यूपी के 36 जिलों में एक भी मामला नहीं, बीते 24 घंटे में केवल 112 लोग संक्रमित - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

शनिवार, 3 जुलाई 2021

Coronavirus Live: यूपी के 36 जिलों में एक भी मामला नहीं, बीते 24 घंटे में केवल 112 लोग संक्रमित

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार काफी कम हो गई है लेकिन कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं 21 जून से देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को तेज कर दिया है। अबतक देश में 34 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट देखने को मिले हैं। बीते 24 घंटे में 44111 नए मामले सामने आए। देश में अबतक 34.46 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है, इतना ही नहीं बीते 24 घंटे में 43 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी है। देश में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स यहां पढ़िए...
लाइव अपडेट

04:44 PM, 03-JUL-2021

जुलाई के अंत तक उपनगरीय ट्रेनों से वकीलों को यात्रा की अनुमति नहीं: बॉम्बे हाईकोर्ट

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है कि वकीलों को कम से कम जुलाई के अंत तक उपनगरीय ट्रेनों से यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है क्योंकि महाराष्ट्र में तीसरी लहर की अभी आशंका बनी हुई है।

04:09 PM, 03-JUL-2021

यूपी के 36 जिलों में अब एक भी मामले नहीं

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों की संख्या जो प्रतिदिन 38,000 आने की थी वो अब घटकर 112 रह गई है। कुल सक्रिय मामले 2,461 हैं। आज 36 जिलों में एक भी मामला नहीं आया। 37 जिलों में सिंगल डिजिट में मामले आए हैं।

03:59 PM, 03-JUL-2021

इंडोनेशिया में टीकाकरण की धीमी गति से लोग परेशान

इंडोनेशिया में कोविड-19 के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी होने के साथ ही टीकाकरण की धीमी गति की दोहरी मार झेल रहा है। टीकाकरण की धीमी शुरुआत के बाद अब देश ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने के लिए संघर्ष कर रहा है।

03:57 PM, 03-JUL-2021

ओडिशा में कोरोना के 2917 नए मामले, 45 मरीजों की मौत

ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 2917 नए मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,19,026 हो गई जबकि 45 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 4,154 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

03:42 PM, 03-JUL-2021

त्रिपुरा के 9 शहरों में कोरोना कर्फ्यू नौ जुलाई तक के लिए बढ़ाया गया

त्रिपुरा सरकार ने अगरतला और आठ अन्य शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में अपराह्न 2 बजे से सुबह 5 बजे तक कोरोना कर्फ्यू को नौ जुलाई तक बढ़ा दिया है। यह जानकारी एक अधिसूचना में दी गई है। हालांकि शाम छह बजे से सुबह पांच बजे तक का रात का कर्फ्यू गांवों से हटा लिया गया है। यूएलबी में कोविड कर्फ्यू, सबसे पहले 16 मई को लगाया गया था और फिर बार-बार बढ़ाया गया है। यह दो जुलाई को समाप्त होना था।

03:27 PM, 03-JUL-2021

कोलकाता के फर्जी टीकाकरण मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस ने फर्जी टीकाकरण मामले में देबांजन देब के एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Kolkata Police arrests another associate of Debanjan Deb, who was apprehended for allegedly masterminding fake vaccination camps in metropolis; so far nine held in connection with case: Officials

— Press Trust of India (@PTI_News) July 3, 2021


03:19 PM, 03-JUL-2021

मध्यप्रदेश में दूसरी डोज को प्राथमिकता: मंत्री विश्वास सारंग

मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि आज निश्चित हुआ है कि दूसरी डोज को प्राथमिकता दी जाएगी। 10 लाख का आंकड़ा हम लगभग रोज पार कर रहे हैं। 1 जुलाई को भी हमने 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई।

03:03 PM, 03-JUL-2021

कोच्चि में वीकेंड लॉकडाउन लागू

कोच्चि में वीकेंड लॉकडाउन लागू है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं।


केरल: कोच्चि में वीकेंड लॉकडाउन लागू है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। pic.twitter.com/qWR5rDDP90

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2021

02:43 PM, 03-JUL-2021

यूरोप में डेल्टा स्वरूप से बचाव के लिए टीकाकरण की तेज

यूरोप के देश कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण को तेज करने और अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप को फैलने से रोकने की कोशिश में लगे हैं। यूरोपीय रोग नियंत्रण केन्द्र (ईसीडीसी) के अनुसार डेल्टा स्वरूप से खतरा उन लोगों में ‘‘अधिक से ले कर बहुत अधिक’’ है जिनका पूर्ण टीकाकरण नहीं हुआ है। ईसीडीसी ने चेतावनी दी, ‘‘ टीकाकरण का काम तेज करने की बेहद जरूरत है।’’ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस पर चिंता जताई है।

02:13 PM, 03-JUL-2021

बीते 24 घंटे में 18,76,036 सैंपल टेस्ट किए गए- स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,76,036 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 41,64,16,463 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,76,036 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 41,64,16,463 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) #COVID19 pic.twitter.com/MzyOsaf78v

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2021

01:40 PM, 03-JUL-2021

नवी मुंबई नगरपालिका ने यौन कर्मियों का टीकाकरण करवाया

नवी मुंबई नगरपालिका (एनएमएमसी) ने शहर में यौन कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। एनएमएमसी के प्रवक्ता, महेंद्र कोंडे ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम के तहत समाज के वंचित वर्गों को शामिल करने के प्रयास के तहत शिविर का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि 78 यौन कर्मियों को अभियान के दौरान टीका लगाया गया।

01:21 PM, 03-JUL-2021

पुडुचेरी में 147, अरुणाचल में 404 नए मामले

पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 147 नए मामले आए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,17,787 हो गई। वहीं पुडुचेरी में मृतकों की संख्या बढ़कर 1760 हो गई। वहीं, लद्दाख में कोविड-19 के 11 नए मरीज आने से महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 20,101 हो गई जबकि 34 मरीजों को स्वस्थ होने के साथ अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में 404 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 36,572 हो गई है।

01:07 PM, 03-JUL-2021

औरंगाबाद में शाम चार बजे तक खुलेंगे स्मारक

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोविड पाबंदियों में ढील दी गई है। अब औरंगाबाद में स्मारकों को शाम चार बजे तक खोल दिया गया है।

Maharashtra | COVID19 restrictions relaxed in Aurangabad district, monuments allowed to be open till 4pm for visitors pic.twitter.com/jPjmxzaNyQ

— ANI (@ANI) July 3, 2021

12:20 PM, 03-JUL-2021

महाराष्ट्र: चार दिन के ब्रेक के बाद नागपुर में शुरू हुआ वैक्सीनेशन

चार दिन के ब्रेक के बाद महाराष्ट्र के नागपुर में शुरू हुआ वैक्सीनेशन अभियान। बड़ी संख्या में पहुंचे लोग।

Maharashtra | People turn out in large numbers to get inoculated as COVID19 vaccination resumes after four days in Nagpur pic.twitter.com/4KI9q15jp7


— ANI (@ANI) July 3, 2021

12:04 PM, 03-JUL-2021

छत्तीसगढ़: बलरामपुर में ग्रामीण वैक्सीनेशन के प्रति कर रहे जागरुक

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में गांव के लोग एक अनोखे तरीके से वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता फैला रहे हैं। बलरामपुर के जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाएं यहां दीवारों पर नारे लिख रही हैं और लोगों को जागरुक कर रही हैं।

Chhattisgarh | Villagers adopt unique ways in Balrampur for COVID vaccination awareness

Women are writing slogans on walls, holding awareness drives to speed up vaccination process. After their initiative, people are now coming forward to get vaccinated: Balrampur Collector pic.twitter.com/ziQuUkM3Df


— ANI (@ANI) July 3, 2021

11:40 AM, 03-JUL-2021

लुधियाना: स्मार्टफोन ना होने की वजह से ऑनलाइन कक्षाएं नहीं ले पा रहे

पंजाब में लुधियाना में कुछ छात्रों के पास स्मार्टफोन नहीं होने के कारण वे ऑनलाइन कक्षाएं नहीं ले पा रहे हैं। एक छात्र के पिता ने बताया, "एक मोबाइल है जिसे में काम पर ले जाता हूं। घर पर मोबाइल नहीं रहता। जब मैं घर आता हूं तब मोबाइल दे पाता हूं। मैं दूसरा मोबाइल नहीं ले सकता।"
पंजाब: लुधियाना में कुछ छात्रों के पास स्मार्टफोन नहीं होने के कारण वे ऑनलाइन कक्षाएं नहीं ले पा रहे हैं।

एक छात्र के पिता ने बताया, "एक मोबाइल है जिसे में काम पर ले जाता हूं। घर पर मोबाइल नही रहता। जब मैं घर आता हूं तब मोबाइल दे पाता हूं। मैं दूसरा मोबाइल नहीं ले सकता।" pic.twitter.com/CbiTz1pYqn

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2021

11:24 AM, 03-JUL-2021

अबतक 34.46 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन

देश में अबतक 34.46 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है और बीते 24 घंटे में 43 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी है।

India’s cumulative COVID Vaccination Coverage exceeded 34.46 crore (34,46,11,291) . A total of 43,99,298 vaccine doses have been administered in the last 24 hours, as per the 7 am provisional report by Union Health Ministry.

— ANI (@ANI) July 3, 2021

11:04 AM, 03-JUL-2021

योगी आदित्नाथ ने कोविड-19 के संबंध में टीम-9 के साथ मुलाकात की

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड संक्रमण के संदर्भ में टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की।
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड संक्रमण के संदर्भ में टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की। #UttarPradesh pic.twitter.com/is81UmS7yM

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2021

10:51 AM, 03-JUL-2021

मुरादाबाद: सब्जी मंडी में लोगों ने किया कोरोना नियमों का उल्लंघन

मुरादाबाद की सब्जी मंडी में लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन करते दिखे। सब्जी खरीदने आए एक व्यक्ति ने बताया, "यहां कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, 20 फीसदी लोगों ने मास्क नहीं लगाया है इससे तो और खतरा बढ़ सकता है।

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद की सब्ज़ी मंडी में लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन करते दिखे। सब्ज़ी खरीदने आए एक व्यक्ति ने बताया, "यहां कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, 20% लोगों ने मास्क नहीं लगाया है इससे तो और खतरा बढ़ सकता है।" #COVID19 pic.twitter.com/j21YJpnu8j

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2021

10:33 AM, 03-JUL-2021

राष्ट्रीय रिकवरी रेट 97.06 फीसदी हुई- स्वास्थ्य मंत्रालय

भारत में 97 दिनों के बाद सक्रिय मामलों की संख्या पांच लाख से कम रिपोर्ट हुईं। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.62 फीसदी हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.06 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.35 फीसदी है।

भारत में 97 दिनों के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 5 लाख से कम रिपोर्ट हुईं। कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.62% हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 97.06% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.35% है: स्वास्थ्य मंत्रालय #COVID19 https://t.co/CldZnBEzYc

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2021

10:10 AM, 03-JUL-2021

बीते 24 घंटे में 43,99,298 लोगों को मिली वैक्सीन- स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 43,99,298 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 34,46,11,291 हुआ।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 43,99,298 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 34,46,11,291 हुआ। #CovidVaccine https://t.co/CldZnBEzYc

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2021

09:57 AM, 03-JUL-2021

जयपुर: शादी की सेवाएं देने वाली कंपनियों को भारी नुकसान

कोविड पाबंदियों की वजह से राजस्थान के जयपुर में शादी में बैंड बाजा बजाने वाले लोगों को खासा परेशाना हो रही है। जयपुर बैंकट एसोसिएशन के महासचिव मुकेश चिपा का कहना है कि शादी की सभी बुकिंग कैंसल कर दी गई हैं, हम अपने स्टाफ को वेतन नहीं दे पा रहे हैं। सभी बिलों का भुगतान पेंडिंग है। हम सरकार से अपील करते हैं कि हमें टैक्स में थोड़ी राहत मिले।

Rajasthan | Wedding service providers in Jaipur say they're facing losses due to COVID restrictions

All bookings have been cancelled. We're not able to pay bills & salaries of staff. We request govt to give relaxation in taxes: Mukesh Chipa, Gen Secy, Jaipur Banquet Assn (02.07) pic.twitter.com/t6y45lbr7g


— ANI (@ANI) July 3, 2021

09:48 AM, 03-JUL-2021

बीते 24 घंटे में 44111 नए मामले, 738 मरीजों की गई जान

देश में कोरोना के 44,111 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,05,02,362 हुई। 738 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,01,050 हो गई है। 57,477 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,96,05,779 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,95,533 है।

India reports 44,111 new #COVID19 cases, 57,477 recoveries, and 738 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry.

Total cases: 3,05,02,362

Total recoveries: 2,96,05,779

Active cases: 4,95,533

Death toll: 4,01,050

Total Vaccination: 34,46,11,291 pic.twitter.com/Gm7PcjWXSm


— ANI (@ANI) July 3, 2021

09:35 AM, 03-JUL-2021

दिल्ली: ओखला सब्जी मंडी में लोगों ने की खरीदारी, तोड़े कोरोना के नियम

राजधानी दिल्ली की ओखला सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे। इस दौरान लोगों ने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया।



Fruit sellers at Delhi's Okhla Mandi say things are pacing up but people still not buying like before. "Situation is better, but even after unlock, sales haven't gone up due to people having insufficient money. Lockdown has economically affected everyone," says litchi seller Haji pic.twitter.com/EpkJMRFtkM

— ANI (@ANI) July 3, 2021

09:24 AM, 03-JUL-2021

मेरठ में वीकेंड लॉकडाउन लागू

उत्तर प्रदेश के मेरठ में वीकेंड लॉकडाउन लागू है, इस दौरान जरूरी सेवाओं पर छूट है।
उत्तर प्रदेश: मेरठ में वीकेंड लॉकडाउन लागू है, इस दौरान जरूरी सेवाओं पर छूट है। pic.twitter.com/W4LFpGN3hn

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2021

09:11 AM, 03-JUL-2021

मिजोरम: बीते 24 घंटे में सामने आए 233 नए केस

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 233 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21,003 है जिसमें 4,010 सक्रिय मामले, 16,899 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 94 मौतें शामिल हैं।

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 233 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21,003 है जिसमें 4,010 सक्रिय मामले, 16,899 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 94 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार #COVID19 pic.twitter.com/5gQoFwUwwp


— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2021

08:55 AM, 03-JUL-2021

कोलकाता फर्जी वैक्सीन मामले में दो लोग गिरफ्तार

कोलकाता फर्जी वैक्सीन स्कैम मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों लोग आईएएस अधिकारी देबंजन देब के साथ काम करते थे। पुलिस ने अरबिंदा वैद्य को कल रात गिरफ्तार किया, वैद्य देबंजन देब का सिक्योरिटी गार्ड था और ऐसे गैर कानूनी काम पहले भी कर चुका था। इसके अलावा इंद्रजीत शॉ को गिरफ्तार किया गया है। ये कोलकाता के सिटी कॉलेज में वैक्सीनेशन कैंप लगाते थे।

West Bengal: One Arbinda Baidya arrested last night in Kolkata in connection with fake vaccine scam where Debanjan Deb impersonated as an IAS officer. Baidya was the security personnel of Deb, had knowledge of his illegal activities and had also participated in some of them.


— ANI (@ANI) July 2, 2021

08:04 AM, 03-JUL-2021

वैक्सीन की एक खुराक लेने से मृत्यु का खतरा 92 फीसदी तक घटा

पीजेआई चंडीगढ़ की ओर से किए गए एक अध्ययन के मुताबिक, देश में अब टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों में मृत्यु का खतरा 98 फीसदी कम हुआ है। जबकि वैक्सीन की एक खुराक लेने वाले लोगों में मृत्यु का खतरा 92 फीसदी कम हुआ है। नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वी के पॉल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस रिपोर्ट की चर्चा की थी।

07:47 AM, 03-JUL-2021

Coronavirus Live: यूपी के 36 जिलों में एक भी मामला नहीं, बीते 24 घंटे में केवल 112 लोग संक्रमित

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार काफी कम हो गई है लेकिन कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं 21 जून से देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को तेज कर दिया है। अबतक देश में 34 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है। वहीं कई राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना के दैनिक मामले काफी कम आ रहे हैं और वहां कोरोना पाबंदियों में भी ढील दे दी गई है। दूसरी लहर की रफ्तार भले ही कम हो गई हो लेकिन तीसरी संभावित लहर की आशंका चिंता का विषय है। सरकार की ओर से लगातार वैक्सीनेशन प्रक्रिया पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा देश में अब भी डेल्टा प्लस वैरिएंट के कई मामले सामने आ रहे हैं, हालांकि यहां राहत की बात यह है कि भारत की स्वदेशी वैक्सीन कोवाक्सिन डेल्टा प्लस वैरिएंट के खिलाफ 78 फीसदी तक असरदार है। बता दें कि देश में अबतक कोरोना से मरने वालों मरीजों की संख्या चार लाख के पार चली गई है। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां कोविड से मृतकों की संख्या चार लाख के पार चली गई है।

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345